Ranbir Kapoor christmas video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को लेकर मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में रणबीर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. फिलहाल, पुलिस ने एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है.
दरअसल, मुंबई को दो वकील (आशीष राय और पंकज मिश्रा) ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के वीडियो का हवाला देते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणबीर कपूर केक जलाते हुए दिख रहे हैं और वे इस दौरान जय माता दी का नारा लगाते भी दिख रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि जिस केक को रणबीर कपूर ने जलाया था, उस पर पहले शराब डाली गई थी. ऐसे में शराब डाली गई केक पर आग लगाकर जय माता दी कहना सनातन धर्म का अपमान है.
People he is going to do role of Bhagwan Ram see their way to insult hindus first they will cut cake for christmas with pouring alcohol on it and they will finish with jai mata di #RanbirKapoor #AnimalMovie pic.twitter.com/ga9K2tfByP
— Nilay (@cryptowolf24) December 26, 2023
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर कुणाल कपूर ने पार्टी दी थी, जिसमें रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ शामिल हुए थे. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कुणाल कपूर को क्रिसमस केक के सामने बैठे देखा जा सकता है, जबकि जहान कपूर केक पर वाइन डालते दिख रहे हैं. इसके बाद रणबीर कपूर केक में आग लगाते दिख रहे हैं और उन्हें इस दौरान जय माता दी का नारा लगाते देखा जा सकता है.
वकीलों की ओर से शिकायत में कहा गया है कि हिंदू धर्म में, अन्य देवताओं का आह्वान करने से पहले अग्नि देवता का आह्वान किया जाता है, लेकिन कपूर और उनके परिवार के सदस्यों ने दूसरे धर्म का त्योहार मनाते समय जानबूझकर हिंदू धर्म में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया और जय माता दी का नारा लगाया. शिकायत में कहा गया कि एक्टर के इस कृत्य से शिकायतकर्ता और सनातन धर्मियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वकीलों ने कहा कि ऐसे वीडियो के वायरल होने से कानून-व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है.
रणबीर के खिलाफ धारा 295A (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं का अपमान, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए जानबूझकर किसी शब्द का इस्तेमाल), 500 (मानहानि) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों की ओर से किए गए कार्य) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. हालांकि, शिकायत के आधार पर अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.