दिल्ली के एक युवा कलाकार अभय सहगल की जिंदगी में हाल ही में एक ऐसा पल आया, जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने अभय के काम से प्रभावित होकर ना केवल उनकी तारीफ की, बल्कि उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर एक खास मुलाकात भी की. रणबीर ने अभय की कला से प्रभावित होकर उनकी एक पेंटिंग खरीदने की इच्छा जताई. इस खूबसूरत अनुभव को अभय ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसने उनके फॉलोअर्स का दिल जीत लिया.
रणबीर कपूर के साथ शेयर की तस्वीर
अभय ने रणबीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक्टर बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. रणबीर ने सफेद बनियान और ग्रे शॉर्ट्स पहने हुए थे, साथ ही सफेद कैप लगाकर अपने कैजुअल लुक को पूरा किया था. तस्वीर में वे अभय के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर रणबीर के ऑफिस में खींची गई थी.
'पहले लगा कोई स्कैम हो रहा है'
अभय ने पोस्ट के कैप्शन में अपने दिल का हाल बयां किया. उन्होंने लिखा, "मैं रणबीर कपूर की फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ और आज उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया. हमने कॉफी पी और उन्होंने बस इतना कहा कि मेरी कला बहुत अच्छी है और वे मुझसे कुछ खरीदना चाहते हैं." अभय ने आगे बताया कि पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ. "मुझे लगा कि शायद कोई स्कैम हो रहा है, लेकिन जब वे मेरे सामने आए तो मुझे लगा कि वाह, ऐसा तो मुझे तब मिलेगा जब मैं बहुत बड़ा नाम बन जाऊंगा. मैंने सोचा था कि यह मेरे 30 या देर 30 की उम्र में होगा. मुझे अभी भी हैरानी है कि यह शख्स मेरी कला के लिए मुझे जानता है! आज मेरा एक सपना पूरा हो गया."