Ranbir Kapoor: सुपरस्टार रणबीर कपूर, जिन्हें हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में देखा गया था, अब नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ साईं पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं. रामायण पार्ट 1 की घोषणा के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है.
रणबीर ने हाल ही में जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस प्रोजेक्ट के बारे में पहली बार खुलकर बात की. उन्होंने भगवान राम के किरदार को 'ड्रीम रोल' बताते हुए कहा, 'रामायण अब तक की सबसे बेहतरीन कहानियों में से एक है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है.'
रणबीर ने इस बड़े प्रोजेक्ट के पीछे की मेहनत और जुनून पर बात करते हुए कहा, 'यह फिल्म मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा बना रही है, जो इसे पूरे समर्पण और जुनून के साथ लेकर आए हैं. उन्होंने पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा है.'
रणबीर ने यह भी साझा किया कि उन्होंने रामायण पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही इसका दूसरा भाग फ्लोर पर जाएगा. उन्होंने कहा, 'भगवान राम का रोल निभाने का अनुभव अविस्मरणीय है. यह फिल्म न केवल एक कहानी है, बल्कि भारतीय संस्कृति, पारिवारिक रिश्तों और पति-पत्नी के संबंधों को समझाने का जरिया भी है.'
रामायण भाग 1 के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है, जबकि भाग 2 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. हालांकि फिल्म के सभी पात्रों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन एक्टर यश ने पुष्टि की है कि वह रावण का रोल निभाएंगे. इसके अलावा, रवि दुबे को लक्ष्मण का किरदार निभाते हुए देखें जएंगे.
फिल्म के सेट से वायरल तस्वीरों ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में रणबीर और साईं पल्लवी को भगवान राम और सीता के रूप में देखा गया. साथ ही, अरुण गोविल और लारा दत्ता क्रमशः राजा दशरथ और रानी कैकेयी के किरदार में दिखाई देंगे.
रणबीर कपूर के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनके करियर का एक नया आयाम खोलने वाली है. उन्होंने कहा, 'रामायण जैसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कहानी का हिस्सा बनना हर एक्टर का सपना होता है. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह मौका मिला.'
एक्टर के फैंस भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म से जुड़े अपडेट्स की मांग की जा रही है. रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.