menu-icon
India Daily

सर्जरी, दवाई या फिर कुछ और... 42 किलो वजन घटाने पर राम कपूर का चौंकाने वाला खुलासा

राम कपूर ने पिछले साल दिसंबर में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखा जा सकता था. अब एक्टर ने खुलकर अपने फिटनेस सफर और अपनी मेहनत पर खुलकर बात की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ram Kapoor
Courtesy: Social Media

Ram Kapoor: टेलीविजन और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया. दिसंबर 2024 में अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ एक तस्वीर साझा करने के बाद से ही एक्टर अपने वजन घटाने को लेकर चर्चा में है. अब, राम ने अपने फिटनेस सफर की सच्चाई से पर्दा उठाते हुए बताया कि उन्होंने यह बदलाव किसी भी दवा या सर्जरी की मदद के बिना केवल मेहनत और अनुशासन के जरिए हासिल किया है.

दवाओं से बनाई राम कपूर ने बॉडी?

51 साल के एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैट-टू-फिट सफर के बारे में खुलकर बात की. वीडियो में राम कपूर अपने वॉक-इन वॉर्डरोब में शीशे के सामने अपनी बाइसेप्स फ्लेक्स करते हुए नजर आए. उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चल रही सभी अफवाहों का खंडन किया और साफ कहा कि उन्होंने न तो ओजेम्पिक जैसी किसी दवा का इस्तेमाल किया है और न ही कोई सर्जरी करवाई है. 

राम ने कहा, 'मुझे कोई दिक्कत नहीं है अगर दूसरे लोग इन तरीकों का चुनाव करते हैं, लेकिन मेरी यह यात्रा पूरी तरह से कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है.'

राम कपूर के सिक्स-पैक एब्स

राम कपूर ने बताया कि उनका सफर यहीं खत्म नहीं हुआ है. अगले 4-6 महीनों में वह पूरी तरह से सिक्स-पैक एब्स पाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के आखिर में अपने फॉलोअर्स से पूछा, 'अब क्या आप मेरी बात पर यकीन करते हैं…?'

इस पोस्ट पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'अद्भुत परिवर्तन! कृपया अपनी पूरी जर्नी हमारे साथ साझा करें.' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'आप एक असली प्रेरणा हैं, आपको और शक्ति मिले!' तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, कौन-कौन सी फिल्मों और वेब शोज में दिखेंगे राम कपूर?

राम कपूर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो राम कपूर आखिरी बार जियोसिनेमा की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'खलबली रिकॉर्ड्स' में नजर आए थे. इसके अलावा, वह जल्द ही अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ 'जॉली एलएलबी 3' में दिखाई देंगे. इतना ही नहीं, उनके पास आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म और डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए दो वेब शो भी पाइपलाइन में हैं.