'बिना किसी गॉडफादर के बनाई पहचान...' राम कपूर ने राखी सावंत की जिंदगी के खोले कई चौंका देने वाले राज
Ram Kapoor Interview: राम कपूर ने राखी सावंत को 'सेल्फ-मेड स्टार' बताया और उनकी मेहनत को उनकी सफलता का कारण माना. उन्होंने कहा कि राखी ने बिना किसी गॉडफादर के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, जबकि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
Ram Kapoor Praises Rakhi Sawant: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर राम कपूर हाल ही में यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में नजर आए थे. एक्टर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान राखी सावंत की स्ट्रगलिंग लाइफ को लेकर खुलकर बात की. जानकारी के लिए बता दें, राम कपूर ने पॉपुलर रियलिटी शो राखी का स्वयंवर भी होस्ट किया था. एक्टर ने राखी सावंत को एक सेल्फ-मेड स्टार बताया और कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है
राम कपूर ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'आज पूरा देश राखी सावंत का नाम जानता है. वह मुंबई में समुंदर के किनारे एक 3 BHK अपार्टमेंट में रहती हैं, जो उनका अपना है. यह सब उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया है. ऐसे इंसान की इज्जत करनी चाहिए.'
'अपनी जिंदगी खुद बनाई'
इसके बाद राम कपूर ने माना कि भले ही वह राखी के विचारों और उनके द्वारा किए गए कई कामों से सहमत नहीं हैं, लेकिन फिर भी इज्जत करते हैं. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि मुझे उनकी फिलॉसफी, पागलपन या उनके बोले गए वाहियात शब्दों से सहमति न हो, लेकिन यह भी सच्चाई है कि उन्होंने अपनी जिंदगी खुद बनाई है. यह सम्मान करने लायक है.'
राम कपूर ने किया खुलासा
राम कपूर ने खुलासा किया कि राखी सावंत को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया, 'राखी एक टैलेंटेड डांसर थीं, लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश की. राखी के पास कोई गॉडफादर नहीं था. उसके पास कई बुरे एक्सपीरियंस हैं जो मैंने ‘राखी का स्वयंबर’ दौरान देखें. '
एक्टर ने किया वेट लॉस
राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की. राखी ने 'परदेसीया' और 'मोहब्बत है मिर्ची' जैसे गाने की वजह खूब फेमस हुई थी. इसके अलावा, वह फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में भी नजर आईं थी. वहीं, राम कपूर ने भी अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने 18 महीने में 55 किलो वजन घटाया और अपनी फिटनेस से सभी को हैरान कर दिया.