तेलंगाना मंत्री पर फूटा रकुल प्रीत सिंह का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर लगा दी क्लास, बोलीं-'अफवाहों को सुन...'
रकुल प्रीत सिंह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. हाल ही में उन्होंने तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा की उनके खिलाफ की गई बात पर आलोचना की. एक्ट्रेस, उन दावों का जवाब दे रही थीं जिनमें कहा गया था कि भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केटी रामा राव ने तेलुगु एक्ट्रेसेस को ड्रग्स की लत लगा दी है.
Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. हाल ही में उन्होंने तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा की उनके खिलाफ की गई बात पर आलोचना की. तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस, उन दावों का जवाब दे रही थीं जिनमें कहा गया था कि भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केटी रामा राव ने तेलुगु एक्ट्रेसेस को ड्रग्स की लत लगा दी है. जवाब में, रकुल ने साफ किया कि उनका 'किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल' से कोई लेना-देना नहीं है.
मंत्री पर फूटा रकुल का गुस्सा
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री अपनी रचनात्मकता के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. इस खूबसूरत इंडस्ट्री में मेरा सफर शानदार रहा है और मैं अभी भी इससे बहुत जुड़ी हुई हूं. इस बिरादरी की महिलाओं के बारे में फैलाई जा रही ऐसी निराधार और बुरी अफवाहों को सुनकर दुख होता है. इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि यह एक दूसरी महिला कर रही है. जो कथित तौर पर बहुत ही जिम्मेदार पद पर हैं. गरिमा की खातिर, हम चुप रहना चुनते हैं लेकिन इसे हमारी कमजोरी के रूप में गलत समझा जाता है."
उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह से गैर-राजनीतिक हूं और मेरा किसी भी व्यक्ति/राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. मैं आग्रह करती हूं कि राजनीतिक लाभ पाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से मेरे नाम का इस्तेमाल बंद किया जाए."
सिंह ने कहा, "कलाकारों और रचनात्मक हस्तियों को राजनीतिक झगड़ों से दूर रखा जाना चाहिए और उनके नाम का इस्तेमाल काल्पनिक कहानियों से जोड़कर सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।"
तेलंगाना मंत्री का विवादित बयान
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए तेलंगाना मंत्री ने कहा, यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से सामंथा का तलाक हुआ...वे उस समय मंत्री थे और एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे...वे उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे...यह सब जानते हैं, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था." इसके आगे मंत्री ने कहा, "इससे निपटने में असमर्थ, रकुल प्रीत सिंह जैसी कई एक्ट्रेसेस ने शादी कर ली और जल्दी ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी."