menu-icon
India Daily

'गणपति रखा है...' रकुल प्रीत की इस बात पर भड़के लोग, लगे सुनाने भद्दी बात

गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. इस बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस त्योहार को काफी धूमधाम से मना रहे हैं. जहां पूरा देश इस त्योहार में डूबकर बप्पा का स्वागत अपने घर पर कर रहे हैं. वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी घर पर बप्पा को बुलाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rakul preet
Courtesy: Instagram

गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं. जहां पूरा देश इस त्योहार में डूबकर बप्पा का स्वागत अपने घर पर कर रहे हैं. अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, शारवरी वाघ, अनन्या पांडे, सारा अली खान समेत कई अन्य सितारों के घर पर बप्पा विराजमान है. इन सब के अलावा, रकुल प्रीत ने भी बप्पा को अपने घर पर बुलाया है.

अब इस बीच रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति जैकी भगनानी के साथ पैपराजी को मिठाई देती दिख रही हैं. रकुल ने बताया कि यह पहली बार है जब वह जैकी के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रही हैं.

रकुल प्रीत का वीडियो वायरल

पैपराजी से बात करने के दौरान रकुल कहती हैं कि 'मैनें इससे पहले कभी गणपति नहीं रखा है, मैंने सिखा है कि गणपति कैसे रखा जाता है.' अब रकुल का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस की क्लास लगाना शुरू कर दी है.

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा- गणपति रखा नहीं रखे जाते हैं. वहीं दूसरे ने कहा इतना ओवरएक्टिंग कैसे कर लेते हो तुम लोग. वहीं एक ने लिखा- किसी ने तुम्हें ये भी नहीं सिखाया कि रखे जाते हैं न कि रखा जाता है. वीडियो में रकुल ये बताती दिख रही हैं कि उनकी सासू मां ने उन्हें सिखाया कि आखिर कैसे इनकी पूजा की जाती है. वीडियो में यूजर्स ने यह भी कहा कि आपकी सासू मां ने ये नहीं बताया कि रखे जाते हैं न कि रखा जाता है.