नई दिल्ली: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने कल यानी 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है जो कि जमकर वायरल हो रही हैं. दोनों की शादी दो रीति-रिवाज से हुई क्योंकि रकुल सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और जैकी भगनानी सिंधी रीति-रिवाजों को मानते हैं.
Also Read
- Farmer Protest: किसानों ने 2 दिनों के लिए 'दिल्ली कूच' टाला पर क्या है आगे का प्लान? 10 प्वाइंट में समझे पूरा हाल
- Yashasvi Jaiswal: 139 रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में शामिल होंगे यशस्वी, पुजारा का रिकॉर्ड भी होगा ध्वस्त
- Raja Bhaiya Akhilesh Yadav: कड़वाहट के बाद कबूल है दोस्ती! राजा भैया और अखिलेश के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने की कहानी
ऐसे में दोनों ने पहले सिख रीति-रिवाज फिर सिंधी रीति रिवाज से शादी की. अपनी लाइफ के इस खास दिन के लिए दूल्हा-दुल्हन ने खास डिजाइनर का आउटफिट पहना जिसको देख हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.
रकुल प्रीत सिंह के लहंगे की बात करें तो इन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना जो कि पेस्टल कलर में था. इस लहंगे में पूरा हैंडवर्क किया गया था. आज हम आपको रकुल प्रीत सिंह के लहंगे के बारे में सारी डिटेल्स देते है.
इस लहंगे के बारे में खुद डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा 'शाम की शादी के लिए रकुल ने एक कॉन्टेम्परेरी लेकिन वाइब्रेंट परसोना को इमैजिन किया. तरूण तहिलियानी ने एक विजन उनकी लाइफ में शामिल किया.'
एक्ट्रेस के ब्राइडल लहंगे की बाकी कि डिटेल्स देते हुए तरुण तहिलियानी ने लिखा, 'अट्रैक्टिव हाथीदांत और आइवरी रंगों में थ्री-डायमेंशनल फ्लोरल मोटिफ्स और हाथ से कढ़ाई किया हुआ लहंगा, मॉडर्न एलूर को दिखाता है.'
वहीं दूल्हे जैकी भगनानी के आउटफिट के बारे में बात करें तो उन्होंने क्रीम कलर का कुर्ता पहना है जो कि उन पर काफी जच रहा है. अपने लुक को जैकी भगनानी ने ग्लासेस के साथ कंपलीट किया. इनकी तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं.