'मैं मां बन सकती हूं, आदिल मुझे बदनाम कर रहा है..' राखी सावंत ने इन ठोस सबूतों के साथ खोली पति आदिल की पोल
Rakhi Sawant Latest Video: जेल से बाहर आते ही राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, राखी ने भी अब एक वीडियो जारी कर उनपर पलटवार किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी डॉक्टर से बातचीत कर रही हैं. इस वीडियो के जरिए राखी ने आदिल के लगाए इल्जामों का सवाल देने की कोशिश भी की है. चूंकि आदिल ने मीडियो के सामने कहा है कि राखी कभी मां नहीं बन सकतीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने भी वीडियो शेयर कर इस बात को गलत साबित कर दिया है. राखी ने कहा कि उनके यूट्रेस में फाइब्रॉइड था, जिसका ऑपरेशन हुआ. राखी ने यूट्रेस का ऑपरेशन नहीं हुआ है और वो मां बन सकती हैं.
बच्चा करना चाहती थीं राखी
राखी सावंत ने इसी वीडियो में आगे कहा कि वह आदिल खान से शादी कर बच्चा करना चाहती थीं और आदिल अब मीडिया में बता रहा है कि उनका यूट्रेस निकाल दिया गया है. इसके डॉक्टर राखी के व्यूअर्स को वीडियो में तसल्ली दिलाती हैं कि एक्ट्रेस मां बनने के लिए सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 पर ट्वीट को लेकर एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
एग्स किए स्टोर
राखी ने वीडियो में एक और बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने एग्स पहले ही सेफ करवा लिए थे, जो डॉक्टर के पास सुरक्षित हैं. इसके बाद राखी कहती हैं कि आदिल उन्हें पूरी दुनिया में बदनाम कर रहा है.