menu-icon
India Daily

राखी सावंत बनेंगी पाकिस्तान की बहू? जानें किस 58 साल के मौलाना के निकाह का प्रपोजल किया स्वीकार लेकिन रखी ये शर्त

राखी सावंत हमेशा प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि राखी पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग जल्द शादी करने वाली हैं. लेकिन फिर वही हुआ जो हर बात राखी के साथ हुआ. इस बार भी राखी सावंत का दिल टूट गया. इन सबके बाद अब पाकिस्तान के एक मुफ्ती ने राखी से शादी करने की इच्छा जताई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rakhi Sawant Marriage
Courtesy: social media

Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत हमेशा प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि राखी पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग जल्द शादी करने वाली हैं. लेकिन फिर वही हुआ जो हर बात राखी के साथ हुआ. इस बार भी राखी सावंत का दिल टूट गया. इन सबके बाद अब पाकिस्तान के एक मुफ्ती ने राखी से शादी करने की इच्छा जताई है. बताते चलें कि ये मुफ्ती पाकिस्तान की कंट्रोवर्शियल हस्तियों में से एक हैं. 

राखी सावंत बनेंगी पाकिस्तान की बहू!

पाकिस्तान के इस मुफ्ती ने एक पॉडकास्ट में राखी से शादी करने की इच्छा जताई है साथ ही कहा है कि वो एक शख्स से पहले इजाजत लेना चाहते हैं. मौलाना ने कहा कि वह राखी से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले उन्हें अपनी मां से इजाजत लेनी होगी. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी शादियों के बारे में भी बताया. अब मुफ्ती के इस शादी के प्रपोजल पर राखी सावंत का भी रिएक्शन सामने आ गया है. जब राखी से पूछा गया कि क्या उन्हें मुफ्ती साहब से निकाह कबूल है तो इस पर ड्रामा क्वीन ने कहा कि- 'मैं ऐसे कैसे बोल दूं. मुफ्ती साहब के बारे में पहले पता तो चले कि वह कितने साल के है और उनकी कितनी शादियां हुई है.'

58 साल के मौलाना के निकाह का प्रपोजल किया स्वीकार

राखा सावंत यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होते है. मैं तो इनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैंने पहले भी कहा था कि चाहे पाकिस्तान के मुफ्ती हो या हिंदुस्तान के मुफ्ती हो मुझे तो बस शादी करनी है. साथ ही जो अल्लाह के करीब हो औऱ पांच टाइम नवाजी हो.

वहीं जानकारी के अनुसार मुफ्ती कवि एक या दो नहीं बल्कि 12 से ज्यादा बार शादियां कर चुका हैं. अब देखना होगा कि इस बार राखी सावंत का शादी करने का सपना पूरा हो पाता है या इस बार भी उनका दिल टूट जाएगा.