Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक है. जैसा कि फैंस 'कृष 4' पर नई अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, राकेश रोशन ने हाल ही में फिल्म के पैमाने और बजट के बारे में अपनी चिंता जाहिर की है. एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि- 'काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरी बजटिंग नहीं हो रही है. पिक्चर का स्केल बड़ा है.'
तो क्या इस बार नहीं आएगी ऋतिक की 'कृष 4'?
राकेश रोशन ने कहा, ''काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरा बजट नहीं हो रहा है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है. दुनिया छोटी हो गई है. आज कल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ गलती नज़र आएगी तो आलोचना करेंगे. हमें बहुत सावधान रहना होगा और हम उस पैमाने की पिक्चर नहीं बना सकते. इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास. हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता... हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ता है. हलांकि बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर मैं पर अगर 10 नहीं होंगे तो 2 होंगे या 3 होंगे."
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, राकेश ने शेयर किया था कि कृष 4 फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी, लेकिन बजट फिल्म के लिए चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने शेयर किया, “क्या हो रहा है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में वापस नहीं आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ा सवालिया निशान है. कृष एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है. दुनिया छोटी हो गई है और आज बच्चे हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में देखने के आदी हैं जो 500-600 मिलियन डॉलर के बजट पर बनती हैं. इस बीच, हमारे पास इसकी तुलना में 200-300 करोड़ रुपये का छोटा बजट है."
बता दें कि 'कृष' का पहला पार्ट 2003 में रिलीज हुआ था. इसी के साथ दूसरी फिल्म 'कृष' 2006 में रिलीज हुई. तीसरा पार्ट 'कृष 3' साल 2013 में आई थी.