menu-icon
India Daily

प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे Rajpal Yadav, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे

बॉलीवुड के टैलेंटेड कॉमिक अभिनेता राजपाल यादव ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों से दर्शकों को हंसी का तोहफा दिया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी के सभी दीवाने हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
rajpal yadav
Courtesy: x

बॉलीवुड के टैलेंटेड कॉमिक अभिनेता राजपाल यादव ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों से दर्शकों को हंसी का तोहफा दिया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी के सभी दीवाने हैं, और हाल ही में उन्होंने फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब अभिनेता राजपाल यादव एक और अहम कारण से चर्चा में हैं. वह प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां वह प्रयागराज महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और एक अनोखे धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे.

महाकुंभ में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

राजपाल यादव ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत प्रयागराज महाकुंभ से की है. वह त्रिवेणी संगम की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जिससे उनके मन और आत्मा को शांति और संतुष्टि मिलेगी. इसके अलावा, राजपाल यादव ने एक बेहद खास और महत्वाकांक्षी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का निर्णय लिया है, जिसमें वह सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे. 

राजपाल यादव का यह कदम विश्व कल्याण की कामना को लेकर है, और वह इसे एक धार्मिक कार्य के रूप में देख रहे हैं. उनका उद्देश्य संगम की पवित्र रेती पर इस विशाल शिवलिंग निर्माण के माध्यम से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है, जो मानवता के लिए शुभ और लाभकारी हो.

प्रयागराज मेला प्राधिकरण से मुलाकात

राजपाल यादव ने प्रयागराज पहुंचने के बाद आज प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में जाकर कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि उनके धार्मिक कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए. राजपाल यादव ने इस आयोजन को लेकर जो समर्पण और आस्था दिखाई है, वह उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को भी दर्शाता है.