menu-icon
India Daily

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स से जुड़े भद्दे कमेंट पर बरसे राजपाल यादव, जानें क्या कहा?

इंटरनेट पर अश्लील कंटेट दिखाने के आरोप में उनके और समय रैना के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजपाल यादव ने कहा, “ऐसे वीडियो देखने में भी शर्म आती है. हमारा देश है वो जिसकी संस्कृति में माता-पिता की इज्जत करना है.”

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranveer Allahbadia Controversy
Courtesy: social media

Ranveer Allahbadia Controversy: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजपाल यादव भी रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स से जुड़े भद्दे कमेंट को लेकर उनपर खूब बरसे हैं. एक्टर ने यूट्यूबर की विवादित टिप्पणी को 'बकवास' करार दिया है. राजपाल यादव ने हाल ही में एक शो में अपमानजनक टिप्पणी के लिए रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की कड़ी निंदा की है. एक्टर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी भाषा अपमानजनक है. उन्होंने ऐसा कंटेट की अनुमति देने में मंच की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाया है. 

रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स से जुड़े भद्दे कमेंट पर बरसे राजपाल यादव

समय रैना का इंडियाज़ गॉट लेटेंट एक रोस्ट शो है जहां पैनल के सदस्य और प्रतियोगी अनफ़िल्टर्ड तरीके से शब्दों का आदान-प्रदान करते हैं. शो में रणवीर ने अपने अभद्र बयान के लिए माफी मांगी है. हालांकि, इंटरनेट पर अश्लील कंटेट दिखाने के आरोप में उनके और समय रैना के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजपाल यादव ने कहा, “ऐसे वीडियो देखने में भी शर्म आती है. हमारा देश है वो जिसकी संस्कृति में माता-पिता की इज्जत करना है.”

हंगामा एक्टर ने आगे कहा, “ये सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में ये क्या हो रहा है हमारी युवा पीढ़ी को. ऐसे कैसे लोग हैं ये अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते हैं. इनकी काउंसलिंग होना बहुत जरूरी है. इतना घिनौना मत बनिए कि लोगों को नफ़रत हो जाए. आप जैसे कुछ दरिंदो की वजह से. संभालो अपने आप को. अपने मां-बाप की इज्जत करो, समाज की इज्जत करो. शर्म आती है उन लोगों पर जो इस तरह के कंटेंट को देखते हैं और बनाते हैं.”

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले का संज्ञान लिया

बताते चलें कि समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अश्लील भरे सवाल को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया की तीखी आलोचना होने लगी. ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी. हालांकि इसके बाद भी रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.