इस भारतीय क्रिकेट कप्तान की बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव! जानें कब रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. एक्टर के फैंस के लिए एक और गुड़ न्यूज सामने आई है. जी हां आपको बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं और यह बायोपिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर बनने जा रही है.
Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. एक्टर के फैंस के लिए एक और गुड़ न्यूज सामने आई है. जी हां आपको बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं और यह बायोपिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर बनने जा रही है.
'क्रिकेट के दादा' का किरदार निभाएंगे राजकुमार राव
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में बात की और बताया कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में उनका किरदार निभाएंगे. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जैसा मैंने सुना है, राजकुमार राव यह भूमिका निभाएंगे...लेकिन तारीखों को लेकर दिक्कतें हैं...इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा."
हालांकि टीज़र का मुख्य आकर्षण पृष्ठभूमि में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान-स्टारर लव आज कल (2009) के गाने चोर बाज़ारी का होना था. दिलचस्प बात यह है कि उस फिल्म में वामिका गब्बी की एक छोटी सी भूमिका थी. करण शर्मा द्वारा निर्देशित, भूल चुक माफ को अमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियो के सहयोग से मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत किया गया है. भूल चुक माफ के अलावा राजकुमार राव की झोली में मालिक भी है. फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स बैनर और जय शेखरमानी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है. यह 20 जून, 2025 को नाटकीय रूप से रिलीज होगी.
Also Read
- Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल की तिगड़ी ने एंटरटेनमेंट का तड़का, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
- 'ये मरा हुआ समाज है...', 'छावा' की सक्सेस पर स्वरा भास्कर ने कर दिया था ऐसा कमेंट, अब एक्ट्रेस ने दी सफाई
- Allahbadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने राखी सावंत को भेजा समन, बयान दर्ज करने की तैयारी