India Daily

इस भारतीय क्रिकेट कप्तान की बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव! जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. एक्टर के फैंस के लिए एक और गुड़ न्यूज सामने आई है. जी हां आपको बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं और यह बायोपिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर बनने जा रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sourav Ganguly Biopic
Courtesy: social media
फॉलो करें:

Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. एक्टर के फैंस के लिए एक और गुड़ न्यूज सामने आई है. जी हां आपको बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं और यह बायोपिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर बनने जा रही है. 

'क्रिकेट के दादा' का किरदार निभाएंगे राजकुमार राव

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में बात की और बताया कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में उनका किरदार निभाएंगे. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जैसा मैंने सुना है, राजकुमार राव यह भूमिका निभाएंगे...लेकिन तारीखों को लेकर दिक्कतें हैं...इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा."

पूर्व कप्तान ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों में 18,575 रन बनाए. कोलकाता के राजकुमार बाद में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष बने और बाद में पिछले साल अक्टूबर में उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.

कब आएगी फिल्म?

राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह भूल चुक माफ में नजर आएंगे, जिसमें वामिका गब्बी भी हैं. निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया है. टीजर की शुरुआत राजकुमार और वामिका के परिवारों द्वारा उनकी शादी की तारीखें तय करने से होती है. हल्दी समारोह तक सब कुछ सामान्य लगता है, जहां राजकुमार के किरदार को हल्दी लगी होती है. लेकिन अगले दिन, उसे एहसास होता है कि अभी भी 29 तारीख है और हल्दी की तैयारी फिर से हो रही है. दिन एक रहस्यमय समय चक्र में दोहराता रहता है, जिससे भ्रम और हंसी आती है.

हालांकि टीज़र का मुख्य आकर्षण पृष्ठभूमि में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान-स्टारर लव आज कल (2009) के गाने चोर बाज़ारी का होना था. दिलचस्प बात यह है कि उस फिल्म में वामिका गब्बी की एक छोटी सी भूमिका थी. करण शर्मा द्वारा निर्देशित, भूल चुक माफ को अमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियो के सहयोग से मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत किया गया है. भूल चुक माफ के अलावा राजकुमार राव की झोली में मालिक भी है. फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स बैनर और जय शेखरमानी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है. यह 20 जून, 2025 को नाटकीय रूप से रिलीज होगी.

सम्बंधित खबर