Maalik Release Date: राजकुमार राव का 'मालिक' में दिखा खूंखार अंदाज, जानें किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
'स्त्री 2', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद राजकुमार राव अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हां एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट को अनाउंस कर दी गई है. इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है.
Maalik Release Date: बॉलीवुड में एक्टर राजकुमार राव अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों में राज किए हुए हैं. एक्टर हर फिल्म में अपना बेहतरीन परफॉर्म करना नहीं भूलते हैं. कॉमेडी हो या रोमांस राजकुमार हर बार अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो जाते हैं. 'स्त्री 2', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद राजकुमार राव अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हां एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट को अनाउंस कर दी गई है. इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है.
राजकुमार राव का 'मालिक' में दिखा खूंखार अंदाज
राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मालिक' जून में रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी. इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है. मकेर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. शनिवार को राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर घोषणा शेयर करते हुए लिखा, "पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक!"
'स्त्री 2' के बाद अब एक्शन करेंगे एक्टर
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'पैदा नहीं हुये तो क्या बन तो सकते हैं. मालिक...मिलते हैं 20th जून को सिर्फ़ सिनेमाघरों में.' पोस्ट में देखा जा सकता है कि राजकुमार राव गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हाथ में बंदूक लिए गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "पूरे परदेस और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक." यह फिल्म इसी साल 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है'
बता दें कि 'मालिक' एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पहली बार राजकुमार राव किसी गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में मेधा शंकर, अनिल झमाझम और ऋषि राज भसीन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की घोषणा पहली बार राजकुमार राव के 40वें जन्मदिन पर की गई थी, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया था. यह राजकुमार राव पहली बार किसी एक्शन-थ्रिलर में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मालिक' की दुनिया में आपका स्वागत है. शूट शुरू हो चुका है, जल्दी ही मुलाकात होगी."
Also Read
- Kesari 2 Release Date Out: इस दिन रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2', हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
- 'सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी...', महाभारत फेम सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहाबादिया को दी खुलेआम धमकी, वायरल हुआ वीडियो
- Vicky Kaushal Movies: 'छावा' बनी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, 'छत्रपति संभाजी महाराज' ने यूं दिया अपना रिएक्शन