स्त्री-2 जब से रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर छप्पफाड़ कमाई करने में लगी हुई है. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में दिखाई दिए थे. अब स्त्री-2 के बाद राजकुमार राव एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसकी अनाउंसमेंट वो आज करने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने फैंस को दी है.
राजकुमार राव आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन पर अभिनेता फैंस को सरप्राइज देने की पूरी तैयारी में हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दिया गया है. फैंस अभिनेता के इस पोस्ट को देखने के बाद काफी उतावले हो रहे हैं कि आखिर किस नए प्रोजेक्ट के साथ एक्टर आने वाले हैं.
जहां स्त्री 2 के जरिए राजकुमार राव ने अपनी ऑडियंस को खूब हंसाया वहीं अब इनके इस फिल्म के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि वह इस बार एक्शन करके फैंस का दिल जीतने वाले हैं. राजकुमार राव ने अपनी नई फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वह एक गाड़ी के ऊपर खड़े हैं और अपने हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं. इस दौरान राजकुमार ने सफेद पेंट-शर्ट पहन रखा है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है कि, 'पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.' वहीं राजकुमार ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बनेंगे क्या, बताएंगे कल. कल बड़ा ऐलान. स्टे ट्यून्ड!'
अब ऐसे में फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि अभिनेता आज फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं. अब इस पोस्टर को देखकर यूजर्स ने भी कमेंट करते हुए लिखा- एक्साइटेड, वहीं दूसरे ने लिखा- क्या बेहतरीन पोस्टर है सर.