'सजना वे सजना' सॉन्ग पर शहनाज गिल ने दिखाई अपनी दिलकश अदा, यूजर्स को याद आईं करीना कपूर
इस वक्त राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी (Rajkummar Rao and Tripti Dimri) दोनों अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
इस वक्त राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी (Rajkummar Rao and Tripti Dimri) दोनों अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. रिलीज से पहले फिल्म के कई गाने सामने आए हैं. इसी में एक गाना जो कि पुराने गाने का रिमिक है. तो चलिए जानते हैं इस गाने के बारे में-
दरअसल, फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' जिसका अभी हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'सजना वे सजना' है. इस गाने पर पहले करीना कपूर ने डांस किया था जिसको काफी पसंद किया गया था. अब इसके रीमिक्स में पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज गिल ने डांस किया है.
गाने की लिरिक्स
गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने कती बात करें तो इसमें शहनाज गिल ब्लू कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में वह बेहद प्यारी लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई ज्वैलरी भी पहनी है. आपको बता दें कि शहनाज गिल की अदायगी देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है.
गाने में शहनाज गिल का साथ देने के लिए राजकुमार राव भी आते हैं. दोनों की साथ में केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही हैं. आपको बता दें कि इस गाने को सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. आपको बता दें कि Shehnaaz Kaur Gill ने पहली बार किसी फिल्म में आइटम नंबर किया है. अब एक्ट्रेस के इस अवतार को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है.
वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह क्या गाना है. वहीं दूसरे ने लिखा अब तक का सबसे बेहतरीन गाना. वहीं कुछ को इसमें शहनाज गिल को देखकर करीना कपूर की याद आई और उन्होंने कहा करीना को शहनाज ही मैच कर सकती हैं.