Jailer: जेलर की सक्सेस के लिए रजनीकांत के फैंस ने की खास पूजा, एक्शन से भरपूर है फिल्म

Rajinikanth Jailer Fans: रजनीकांत के फैंस ने हाल ही में फिल्म के लिए थिरुपरनकुंड्रम अम्मन मंदिर में विशेष प्रार्थना की.

नई दिल्ली: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय है. एक्टर के फैंस ने हाल ही में फिल्म के लिए थिरुपरनकुंड्रम अम्मन मंदिर में विशेष प्रार्थना की. जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. वहीं रजनीकांत के एक फैंस ने ANI के साथ हुई

खास बातचीत में कहा, 'मैं 40 साल से रजनी का फैन हूं. रजनी के पदयप्पा से लेकर आज तक मैं रजनी की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थनाएं कर रहा हूं. आज मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि रजनी की 169वीं फिल्म जेलर सफल होगी.'

शानदार स्टार कास्ट

इस बातचीत से ये तो साफ हो गया है कि एक्टर के फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं. और उनकी आने वाली फिल्म के लिए कितना ज्यादा एक्साइटेड हैं. जेलर को एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म माना जा रहा है और इसमें शानदार स्टार कास्ट है जिसमें जैकी श्रॉफ, प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन जैसे एक्टर्स अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.  

इतना ही नहीं फिल्म में मलयालम एक्टर मोहनलाल का भी एक खास कैमियो है. फिल्म की स्टार कास्ट से ये तो साफ पता चल रहा है कि फिल्म कितनी दमदार है. 

यह भी पढ़ें : Gadar 2: बॉबी देओल ने दी सनी देओल को बधाई, फैंस बोलें- राम भरत की जोड़ी...