नई दिल्ली: लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ रजनीकांत (Rajinikanth) की मुलाकात ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक्टर के सीएम योगी के पैर छूने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और लोग इस वजह से काफी भड़के हुए हैं. वहीं अब सुपरस्टार ने खुद को मिल रही आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है.
रजनीकांत का बयान
" சன்யாசி ஆகட்டும், யோகி ஆகட்டும்... அவர்கள் வயதில் நம்மள விட சின்னவர்களாக இருந்தாலும், அவர்கள் காலில் விழுந்து வணங்குவது என்னுடைய பழக்கம்"
— RBSI RAJINI FAN PAGE (@RBSIRAJINI) August 21, 2023
- தலைவர் @rajinikanth
"Be it a Sanyasi/Yogi, Even if they are younger than me, Bowing to Touch their feet is my habit" #Thalaivar pic.twitter.com/zSYLm3Cm7I
चेन्नई लौटते ही रजनीकांत ने मीडिया से बात की और बताया कि उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए ? एक्टर ने कहा कि योगियों या सन्यासियों के पैर छूना उनकी आदत है. 'योगियों या संन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, भले ही वे मुझसे छोटे हो मैंने ऐसा इसलिए ही किया है.' उनका ये बयान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
फिल्म जेलर
वर्क फ्रंट की बात करें तो, रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और 2.0 के बाद 500 करोड़ रुपये क्लब में पहुंचने वाली रजनीकांत की दूसरी फिल्म बन गई.
ये फिल्म दो साल बाद सुपरस्टार की पहली रिलीज थी और इसे दर्शक की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें : Raju Punjabi Death: नहीं रहे सिंगर राजू पंजाबी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक