menu-icon
India Daily

Rajinikanth-Yogi Adityanath: CM योगी के पैर छूने पर ट्रोल हुए रजनीकांत, अब बताया सच

Rajinikanth: रजनीकांत ने खुद को मिल रही आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Rajinikanth-Yogi Adityanath: CM योगी के पैर छूने पर ट्रोल हुए रजनीकांत, अब बताया सच

नई दिल्ली: लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ रजनीकांत (Rajinikanth) की मुलाकात ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक्टर के सीएम योगी के पैर छूने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई  और लोग इस वजह से काफी भड़के हुए हैं. वहीं अब सुपरस्टार ने खुद को मिल रही आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है.

रजनीकांत का बयान

चेन्नई लौटते ही रजनीकांत ने मीडिया से बात की और बताया कि उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए ? एक्टर ने कहा कि योगियों या सन्यासियों के पैर छूना उनकी आदत है. 'योगियों या संन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, भले ही वे मुझसे छोटे हो मैंने ऐसा इसलिए ही किया है.' उनका ये बयान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.

फिल्म जेलर

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और 2.0 के बाद 500 करोड़ रुपये क्लब में पहुंचने वाली रजनीकांत की दूसरी फिल्म बन गई.

ये फिल्म दो साल बाद सुपरस्टार की पहली रिलीज थी और इसे दर्शक की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें :  Raju Punjabi Death: नहीं रहे सिंगर राजू पंजाबी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक