menu-icon
India Daily

Vettaiyan Trailer: 33 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Rajinikanth और अमिताभ बच्चन की जोड़ी, 'वेट्टियान' का देखें ट्रेलर

Vettaiyan Trailer: अभी हाल ही में रजनीकांत की तबियत खराब हुई थी जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अभिनेता को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी. इस खबर को सुनने के बाद जहां एक तरफ इनके फैंस उदास हो गए थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
amitabh bachchan
Courtesy: Instagram

अभी हाल ही में रजनीकांत की तबियत खराब हुई थी जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अभिनेता को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी. इस खबर को सुनने के बाद जहां एक तरफ इनके फैंस उदास हो गए थे. वहीं अब अभिनेता की फिल्म का ट्रेलर आने से रजनीकांत के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. दरअसल, सिनेमा जगत के दो महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म वेट्टियान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. ऊपर से दोनों सुपरस्टार्स एक साथ देखना सोने पर सुहागा हो गया. 33 साल बाद दोनों सुपरस्टार को एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. बुधवार को फिल्म के मेकर्स की तरफ से वेट्टियान का लेटेस्ट ट्रेलर (Vettaiyan Trailer) भी जारी कर दिया गया है.

मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज

मूवी का ट्रेलर देखने से साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है. आइए एक नजर वेट्टियान द हंटर के ट्रेलर पर डालते हैं.

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और ट्रेलर आते ही फैंस खुशी से झूम गए. इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. लाइका प्रोडक्शन ने हाल ही में एक नए पोस्टर के साथ वेट्टैयन के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- 'द टारगेट इज सेट, द वेट्टैयन का ट्रेलर 2 अक्टूबर को आ रहा है. शिकार को पकड़ने के लिए तैयार हो जाओ.' 

वेट्टैयन फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज होगी. यह तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ के अलावा, अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने जो फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया है उसमें रजनीकांत अपने वहीं एक्शन में दिखाई दे रहे हैं लेकिन बिग बी पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं.