menu-icon
India Daily

डिंपल कपाड़िया नहीं बल्कि इस हसीना संग राजेश खन्ना ने शेयर किया था एक ही टूथब्रश, दोनों के थे अफेयर के खूब चर्चे

राजेश खन्ना को बॉलीवुड का 'काका' कहा जाता था और उनके लव अफेयर्स भी गॉसिप मैगजीन में काफी चर्चित थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने खुद एक पत्रकार के सामने अपने प्रेम संबंधों के बारे में कबूल किया था?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajesh Khanna love affairs
Courtesy: social media

Rajesh Khanna Love Affairs: राजेश खन्ना, जिन्हें प्यार से काका के नाम से जाना जाता है, बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उनकी स्टारडम और फैनडम का कोई मुकाबला नहीं है. राजेश को जिस तरह से उनकी महिला प्रशंसकों से प्यार, पूजा और पूजा मिली, वैसा हमने किसी और स्टार के लिए कभी नहीं सुना.

इस हसीना संग राजेश खन्ना ने शेयर किया था एक ही टूथब्रश

हालांकि, इतने प्यार के बावजूद, वह प्यार के मामले में उतने भाग्यशाली नहीं रहे. डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बाद, राजेश अपनी सह-कलाकारों के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े. अंजू महेंद्रू, टीना मुनीम और अनीता अदनानी जैसी अभिनेत्रियां.

राजेश खन्ना की लव लाइफ गॉसिप मैगजीन के हॉट टॉपिक में से एक थी और आनंद एक्टर भी इससे पीछे नहीं हटे. एएनआई को दिए इंटरव्यू के अनुसार, अनुभवी पत्रकार भारती प्रधान ने खुलासा किया कि राजेश ने एक बार उन्हें एक अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया था, जो उनकी लिव-इन पार्टनर थी.

दोनों के थे अफेयर के खूब चर्चे

भारती प्रधान ने राजेश खन्ना को डेट करने वाली अभिनेत्री का नाम बताए बिना बताया, "कुछ साल पहले, मैं अजय देवगन से मिली थी और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ही वह शख्स हूं जिसने काका (राजेश खन्ना) से यह कहावत सुनी थी कि वे एक ही टूथब्रश किसी और के साथ शेयर करते हैं... मुझे याद है कि उस समय मेरी शादी हुई थी और मैं सोचती थी कि मैं अपने पति के साथ टूथब्रश शेयर नहीं करती हूं.

'मैं हमारे रिश्ते के बारे में और क्या कहूं?'

इसलिए मैं कुछ शादीशुदा दोस्तों के पास गई और उनसे पूछा कि क्या आप भी अपना टूथब्रश शेयर करती हैं? उन्होंने कहा, क्या आप पागल हैं? बिल्कुल नहीं. मैंने कहा, ठीक है, यह उन्होंने (राजेश खन्ना) कहा था. तो वे (राजेश खन्ना) इस अभिनेत्री के साथ रह रहे थे और उन्होंने मुझे यह कहावत सुनाई थी, 'वह और मैं एक ही टूथब्रश शेयर कर रहे हैं. आप चाहती हैं कि मैं हमारे रिश्ते के बारे में और क्या कहूं?'" राजेश और डिम्पल की दो बेटियां हैं - ट्विंकल खन्ना, जिनका जन्म 1974 में हुआ था, और रिंकी खन्ना, जिनका जन्म 1977 में हुआ था। ट्विंकल और रिंकी दोनों ने अभिनय छोड़ दिया है, लेकिन ट्विंकल अब एक लेखिका हैं.