Rajesh Khanna News: राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने बताया कि जब राजेश खन्ना ने बिग बॉस में शामिल होने की इच्छा जताई तो वह हैरान रह गईं. अनीता आडवाणी ने बताया कि कैसे उन्होंने राजेश खन्ना को यह बताया कि शो कैसे चलता है और सभी घरवालों को घर के कामों में हिस्सा लेना पड़ता है.
बिग बॉस के लिए राजेश खन्ना को किए गए थे 3.5 करोड़ रुपये ऑफर
1966 में आई फिल्म आखिरी खत से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना को अक्सर बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता था. राजेश खन्ना ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, हालांकि, अपने जीवन के आखिरी दौर में उनका स्टारडम कम हो गया. अपने स्टारडम को फिर से पाने के लिए राजेश खन्ना ने एक बार रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के बारे में भी सोचा.
राजेश खन्ना पहले तो इसमें दिलचस्पी रखते थे, लेकिन आखिरकार उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जबकि कलर्स ने उन्हें हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने बताया कि जब राजेश खन्ना ने बिग बॉस में शामिल होने की इच्छा जताई तो वह हैरान रह गईं.
'मैं एक बेहतर इंसान बन जाऊंगा'
अनीता आडवाणी ने मिड-डे से कहा, "वे उन्हें बहुत बड़ी रकम दे रहे थे. वे उन्हें मनाने के लिए दिल्ली भी गए और वह सोच रहे थे कि उन्हें जाना चाहिए या नहीं. इसलिए एक रात उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर मैं बिग बॉस में जाऊंगा तो मैं एक बेहतर इंसान बन जाऊंगा.' मैंने कहा, 'क्या?' मुझे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. वह और बिग बॉस? मैंने कहा, 'नहीं काकाजी, बिल्कुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि आप वहां फिट हो सकते हैं.'
अनीता आडवाणी ने बताया कि कैसे उन्होंने राजेश खन्ना को बताया कि "मैंने उनसे कहा 'वहां बर्तन मांजवते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे से भी मंझवाएंगे? मैंने कहा, 'नहीं, आपसे तो शायद नहीं.' मैंने उनसे कहा, 'वहां खाना भी नहीं मिलता ठीक से', बता दें, 2012 में राजेश खन्ना के निधन के बाद अनीता आडवाणी ने शो में हिस्सा लिया था.