menu-icon
India Daily

डिंपल, अंजू और... राजेश खन्ना का दिल थामने वाली तीन एक्ट्रेस, जानें लव स्टोरी के अनकहे पहलू

Rajesh Khanna Love Life: राजेश खन्ना का नाम अंजू महेन्द्रू और डिंपल कपाड़िया के साथ जोड़ा गया. अंजू से सात साल के रिश्ते के बाद उनका ब्रेकअप हुआ, और फिर खन्ना ने 31 साल की उम्र में 16 साल की डिंपल से शादी की. हालांकि, फिल्में फ्लॉप होने पर वे शराब के आदी हो गए, लेकिन डिंपल 1984 तक उनके साथ रहीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rajesh Khanna Birthday
Courtesy: Pinterest

Rajesh Khanna Birthday: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाई. 29 दिसंबर 1942 जन्मे राजेश खन्ना 1970 और 1980 के दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर थे. उनकी फिल्में, जैसे 'आनंद', 'हाथी मेरे साथी', 'आराधना', और 'दो रास्ते' आज भी याद की जाती हैं. लेकिन उनके फिल्मी करियर के अलावा उनकी लव स्टोरी भी चर्चा का विषय रही थीं.

राजेश खन्ना का नाम डिंपल कपाड़िया और अंजू महेन्द्रू के साथ जोड़ा गया. अंजू महेन्द्रू के साथ उनका सात साल पुराना रिश्ता था, लेकिन निजी कारणों से उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की. एक बार खन्ना ने 31 साल की उम्र में 16 साल की डिंपल को शादी के लिए प्रपोज किया. डिंपल उस समय रिषि कपूर के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया और फिर राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली.

मुश्किलों से भरा रहा रिश्ता

हालांकि, शादी के बाद उनका जीवन मुश्किलों से भरा रहा. जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, तो उनका स्वभाव बदल गया और वे शराब के आदी हो गए. लेकिन डिंपल ने उनका साथ नहीं छोड़ा और 1984 तक उनके साथ रहीं. इस जोड़े के दो बेटियां हैं— ट्विंकल और रिंकी खन्ना.

टीना मुनीम के साथ अफेयर

लेकिन राजेश खन्ना का दिल एक बार फिर टीना मुनीम पर आ गया, जो उनकी फिल्म इंडस्ट्री में साथी थीं. दोनों के अफेयर की चर्चा 1980 के दशक में खूब हुई.  राजेश खन्ना ने बाद में स्वीकार किया कि डिंपल से शादी करना उनके लिए एक तरह से उपचार था, लेकिन टीना मुनीम के साथ उनका रिश्ता एक तरह से उनके दर्द की छांव था.