menu-icon
India Daily

'गलत जगह हाथ डाल रहा है', बीच सड़क पर कैब ड्राइवर संग भिड़े रजत दलाल, जमकर हुई गाली-गलौच, वीडियो में देखें पूरा मामला

फिटनेस इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 18 के चर्चित प्रतियोगी रजत दलाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी एक कैब ड्राइवर के साथ तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rajat Dalal clashed with a cab driverkk
Courtesy: x

Rajat Dalal clashed with a cab driver: फिटनेस इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 18 के चर्चित प्रतियोगी रजत दलाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी एक कैब ड्राइवर के साथ तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना तब शुरू हुई जब रजत ने ड्राइवर से अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए गाड़ी तेज चलाने को कहा. ये मामला तब बिगड़ गया जब ड्राइवर, जो कथित तौर पर फोन पर बात कर रहा था, रजत के बार-बार कहने से नाराज हो गया. 

वायरल वीडियो में रजत ड्राइवर से पूछते नजर आते हैं कि वह उन्हें गाली क्यों दे रहा है. जवाब में ड्राइवर ने न सिर्फ गुजराती में अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि रजत को मारने की धमकी भी दे डाली. इतना ही नहीं, ड्राइवर बार-बार पैसे की मांग करता रहा. जब रजत अपना बैग लेने के लिए कार से उतरे, तो ड्राइवर ने फिर से पैसे मांगे. इस पर रजत ने गुस्से में जवाब दिया, "मैं कहीं नहीं जा रहा, सांस ले. तेरे पैसे दूंगा, तेरी गां#$ में डालूंगा. रजत ने यह भी बताया कि वह इस घटना का दूसरा हिस्सा अपने वॉट्सऐप चैनल पर जल्द शेयर करेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी इस वाकये का वीडियो पोस्ट किया है. 

पहले भी विवादों में रहे रजत

यह पहली बार नहीं है जब रजत किसी विवाद में फंसे हों. कुछ दिन पहले उनका असीम रियाज़ के साथ तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को धक्का देते दिखे. बाद में खुलासा हुआ कि यह अमेज़न एमएक्स प्लेयर के फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड के लिए एक स्क्रिप्टेड प्रमोशनल स्टंट था, जिसमें शिखर धवन सुपरमेंटर हैं. इस शो में रुबीना दिलैक, अभिषेक मल्हान, असीम रियाज़ और रजत टीम मालिक की भूमिका में थे. 

बिग बॉस और क्रिकेट लीग में भी झगड़े

बिग बॉस 18 में भी रजत का गुस्सैल रवैया चर्चा में रहा था. अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे जैसे प्रतियोगियों के साथ उनकी तीखी बहस ने शो में हंगामा मचाया था. इसके अलावा, रजत और दिग्विजय के बीच एक और विवाद एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग (ईसीएल) के लिए स्क्रिप्टेड था, जो बाद में एक इवेंट का हिस्सा निकला.