Rajat Dalal Birthday: रजत दलाल, जो इस समय Bigg Boss 18 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं, ने अपनी मजबूत पर्सनालिटी और मुखर स्वभाव से दर्शकों का दिल जीता है. पावरलिफ्टर और फिटनेस फ्रीक के रूप में पहचाने जाने वाले रजत आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिनाले के करीब पहुंच चुके इस शो में रजत की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. आइए जानते हैं उनकी संपत्ति, कमाई और विवादों के बारे में.
रजत दलाल ने अपने करियर की शुरुआत पावरलिफ्टिंग और फिटनेस ट्रेनिंग से की. उनकी शानदार फिजीक और फिटनेस के लिए समर्पण ने उन्हें एक जाना माना फिटनेस इन्फ्लुएंसर बना दिया. रजत का जन्म 12 जनवरी 1996 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ. इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी का एक जीता जागता सबूत है. रजत अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं. फैमिली वीक के दौरान उनकी मां के आने से शो में भावुक पल देखने को मिला था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रजत दलाल की कुल संपत्ति लगभग 16.8 करोड़ रुपये है. वही सोशल मीडिया पर रजत कई बड़े ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं, जिससे उन्हें मोटी रकम मिलती है. इसके अलावा बता दें की बिग बॉस 18 में उनकी साप्ताहिक कमाई करीब 1.5 लाख रुपये है.
विवादों से भरा रहा है रजत का सफर
अपने करियर में रजत को कई विवादों का सामना करना पड़ा है.
मोटरसाइकिल सवार को पीटने का वीडियो: एक वायरल वीडियो में रजत पर मोटरसाइकिल सवार को पीटने का आरोप लगा, जिसे उन्होंने 'फेक' बताया.
अपहरण और हमला: 18 साल के लड़के का कथित अपहरण और उस पर हमला करने के आरोप में रजत को गिरफ्तार किया गया था.
कैरी मिनाटी से विवाद: यूट्यूबर कैरी मिनाटी के साथ उनका 'सिग्मा मेल्स' को लेकर रोस्ट वीडियो विवाद भी काफी चर्चा में रहा. हालांकि, बाद में कैरी मिनाटी ने रजत से माफी मांग ली.
Bigg Boss 18 में रजत ने अपनी दमदार गेम स्ट्रैटेजी और साहसी स्वभाव से अपनी पहचान बनाई. वह शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. दर्शक उन्हें बड़े पैमाने पर वोट कर रहे हैं. इसके अलावा उनके घर में रिश्ते बनाने और विवादों का सामना करने का तरीका उन्हें दूसरे घरवालों से अलग बनाता है.