'आदरणीय प्रधानमंत्री' बोलने में अटकी राज कपूर की बेटी रीमा, PM Modi ने लिए मजे, देखें वायरल वीडियो
PM Modi: कपूर परिवार महान एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती का स्पेशल निमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ परिवार के खास पलों को दिखाया गया, जिसमें परिवार राज कपूर के शानदार दौर पर चर्चा करता नजर आ रहा है.
PM Modi: कपूर खानदान ने 10 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, सैफ अली खान समेत पूरा कपूर खानदार प्रधानमंत्री को एक स्पेशल निमंत्रण देने के लिए नई दिल्ली पहुंचा था. कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पेशल निमंत्रण देने के लिए पीएम के आवास का दौरा किया.
इस दौरान कपूर परिवार महान एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती मनाएगा और उन्होंने फिल्म मेकर के जीवन और कार्यों को याद करने के लिए उनकी कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों की राष्ट्रव्यापी स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है. अपनी बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज कपूर की बेटी रीमा जैन का मजाक उड़ाया, जब वह 'अदारनिया प्रधानमंत्री' शब्द का सही उच्चारण नहीं कर पा रही थी.
PM मोदी ने उड़ाया रीमा जैन का मजाक
इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक खास वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में पीएम मोदी के साथ परिवार के खास पलों को दिखाया गया, जिसमें परिवार राज कपूर के शानदार दौर पर चर्चा करता नजर आ रहा है. बातचीत के दौरान रीमा ने माना कि वह पीएम मोदी से मिलने को लेकर नर्वस थीं. रणबीर कपूर ने बताया कि उनकी बुआ रीमा इस बात को लेकर अनिश्चित थीं कि पीएम को क्या संबोधित करें, जिस पर बुआ ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि वे उन्हें कुछ भी कह सकते हैं, क्योंकि वह भी उनके परिवार का ही हिस्सा हैं.
इसके बाद रीमा उन्हें 'अदारनिया प्रधानमंत्री' कहकर संबोधित करती नजर आईं, लेकिन वह बोलने में हिचकिचा रही थीं, जिस पर पीएम मोदी ने उन पर चुटकी लेते हुए 'कट' कहा, जिससे कमरे में माहौल खुशनुमा हो गया.
रीमा जैन ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
रीमा जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कपूर खानदान के साथ मिलकर पीएम मोदी को एक खास तोहफा दिया और राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का निमंत्रण भी दिया. यह फेस्टिवल राज कपूर के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई में इस सप्ताहांत आयोजित किया जाएगा.
कपूर परिवार ने एक फिल्म फेस्टिवल आयोजित करके राज कपूर की विरासत के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने का फैसला किया है. इस फेस्टिवल में उनकी अब तक की 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी. इसमें राज कपूर की सबसे मशहूर कृतियों को दिखाया जाएगा, जो लगभग चार दशकों में फैली हैं.