शराब पीकर खुद को सिगरेट से जलाते थे एक्टर, नरगिस की याद में हुए बर्बाद, प्रेम रोग में कर लिया था ऐसा हाल
Raj Kapoor Love Life: 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है. एक्टर की प्रेम कहानियां भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थीं, और आज हम आपको उनकी लव लाइफ के कुछ दिलचस्प पहलुओं से रूबरू कराएंगे, जो उनकी फिल्मों के उतने ही मशहूर थे.
Raj Kapoor Love Life: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है, जिसे कपूर परिवार धूमधाम से मनाने की योजना बना रहा है. इस खास मौके पर उनकी जिंदगी के कई अनकहे किस्से फिर से सुर्खियों में हैं. राज कपूर की प्रेम कहानियां भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थीं, और आज हम आपको उनकी लव लाइफ के कुछ दिलचस्प पहलुओं से रूबरू कराएंगे, जो उनकी फिल्मों के उतने ही मशहूर थे.
नरगिस से जुड़ी दिलचस्प प्रेम कहानी
राज कपूर की जिंदगी में सबसे पॉपुलर प्रेम कहानी उनकी साथी एक्ट्रेस नरगिस के साथ रही. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था, जैसे आवारा, श्री 420, अनाड़ी और चोरी-चोरी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग के दौरान राज कपूर और नरगिस को प्यार हो गया था. दोनों के बीच रिश्तों की चर्चा बॉलीवुड में जोरों पर थी, और माना जाता था कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लेकिन, रील और रियल लाइफ में चीजें इतनी आसान नहीं थीं.
राज कपूर और नरगिस की जोड़ी सिनेमाई पर्दे पर बेहद सफल रही, लेकिन रियल लाइफ में दोनों का प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो सका. 1958 में नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से शादी कर ली, जिससे राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे. यह घटना उनके लिए एक बड़े झटके के समान थी. राज कपूर के मुताबिक, यह उनका सबसे बड़ा दिल टूटने का अनुभव था.
रात भर रोते थे राज कपूर
नरगिस से प्यार में धोखा मिलने के बाद राज कपूर की हालत काफी खराब हो गई थी. वह शराब का सेवन करने लगे थे और बाथरूम में अकेले बैठकर रोते रहते थे. मधु जैन की किताब 'द कपूर्स: द फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा' में इस बात का जिक्र किया गया है कि राज कपूर का दिल बुरी तरह टूट चुका था. वह खुद को संभाल नहीं पा रहे थे और अक्सर सिगरेट से अपने शरीर को जला लिया करते थे.
राज कपूर का मानना था कि नरगिस और उनके बीच आई दरार के पीछे नरगिस के परिवार का हाथ था. वह नरगिस के भाइयों को इसके लिए जिम्मेदार मानते थे, क्योंकि उनके अनुसार, वही थे जिन्होंने दोनों के रिश्ते में कड़वाहट डाली थी. राज कपूर ने कभी भी नरगिस के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया, लेकिन इस दर्द को उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से जरूर साझा किया था.
शराब की लत और पारिवारिक परेशानी
नरगिस से अलग होने के बाद राज कपूर का जीवन और भी कठिन हो गया. वह शराब में डूबने लगे, जिससे उनका परिवार भी परेशान हो गया था. उनकी पत्नी कृष्णा कपूर ने कई बार बताया था कि राज कपूर रात भर शराब पीकर घर लौटते थे और बाथटब में बेहोश हो जाते थे. कृष्णा ने यह भी बताया कि राज कपूर रात भर रोते रहते थे और उनकी यह स्थिति घरवालों के लिए बहुत ही तकलीफदेह थी.