Raj Kapoor Holi Party: राज कपूर सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे मशहूर पार्टी होस्ट भी माने जाते थे. उनके आरके स्टूडियो की होली पार्टियां फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आयोजनों में से एक थीं. इन पार्टियों में अमिताभ बच्चन, नरगिस और कई बड़े सितारे शामिल होते थे. लेकिन, उनके पोते रणबीर कपूर के लिए यह अनुभव काफी अलग था.
रणबीर कपूर ने एक बार अपनी दादा की इन होली पार्टियों को याद करते हुए बताया कि ये उनके लिए डरावनी थीं. आइए जानते हैं रणबीर कपूर ने अपने महान दादा की इन पार्टियों के बारे में क्या कहा.
2024 में, राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह से पहले, रणबीर कपूर ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में भाग लिया. इस दौरान, उन्होंने अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी होली पार्टियों से जुड़ी यादें साझा कीं. रणबीर ने बताया कि राज कपूर की होली पार्टियां इतनी जबरदस्त होती थीं कि उसमें शामिल लोगों को पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता था. हर कोई गहरे रंगों में सराबोर हो जाता था और लोग एक-दूसरे पर रंग और पानी फेंकते थे.
रणबीर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'मैं बहुत छोटा था, इसलिए मेरे लिए यह माहौल बेहद डरावना था. हर कोई काले, नीले और पीले रंगों में लिपटा होता था. लोगों को ट्रकों में भरकर ले जाया जाता था. यह मेरे लिए थोड़ा ज्यादा ही भारी अनुभव था.'
हालांकि रणबीर को बचपन में इन पार्टियों से डर लगता था, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह बेहद मजेदार पल होता था. इन पार्टियों में सिर्फ एक्टर और एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि कैमरामैन, प्रोडक्शन स्टाफ और क्रू मेंबर्स भी शामिल होते थे. सभी लोग एक साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते थे. रणबीर ने कहा, 'मैंने सुना है कि इन पार्टियों में सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में काम करने वाला हर व्यक्ति शामिल होता था. कैमरा यूनिट, प्रोडक्शन टीम, सभी लोग एक साथ रंगों में डूबकर जश्न मनाते थे.'
राज कपूर की ये पार्टियां धीरे-धीरे इतनी पॉपुलर हो गईं कि भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. इन पार्टियों की 'ओपन डोर' पॉलिसी थी, यानी कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के आ सकता था. यही कारण था कि यह माहौल कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और आखिर में राज कपूर को इन पार्टियों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा.