Raj Kapoor Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा में जब भी बेहतरीन एक्टिंग की बात होती है तो राज कपूर का नाम जरूर आता है. राज कपूर हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं जिनको एक्टिंग का भगवान कहा जाता है. राज कपूर भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन आज भी उनकी कमी इंडस्ट्री को खलती है. राज कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी हैं और इनका जन्म 14 दिसंबर को हुआ था. अभिनेता ने अपने फिल्म के जरिए लोगों को काफी जागरुक किया है. उन्होंने समाज में चल रही हर दिक्कत पर फिल्म बनाया है और लोगों को उसको प्रति जागरुक किया लेकिन इनकी कुछ फिल्में काफी विवाद में रही जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे-
साल 1948 में आई फिल्म आग जिसमें राज कपूर निर्माता और निर्देशक के रूप में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में नरगिस एक्ट्रेस के रूप में दिखाई दी थी, जो कि दोनों की साथ की पहली फिल्म थी. खास बात यह है कि इस फिल्म में राज के सबसे छोटे भाई शशि कपूर भी दिखाई दिए थे. फिल्म में शशि ने यंग 'केवल' की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में बाहरी सुंदरता से ज्यादा आंतरिक सुंदरता के महत्व को बताया गया है.
साल 1951 में आई फिल्म आवारा का निर्माण, निर्देशन राज कपूर ने ही किया था. अभिनेता ने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी जो कि सुपरहिट रही थी. फिल्म में नरगिस भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी. फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया और इस फिल्म की लोकप्रियता सिर्फ भारत नहीं बल्कि रूस में भी देखने को मिली थी.
फिल्म श्री 420 (1955) में राज कपूर ने एक अनाथ की भूमिका निभाई थी, जो अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए बॉम्बे (अब मुंबई) पहुंचता है. इस फिल्म का गाना 'मेरा जूता है जापानी' जो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था.