menu-icon
India Daily

बॉर्डर के पार भी बॉलीवुड का क्रेज, राज कपूर की 100वीं जयंती पर इस तरह मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल था. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने सामने आया है जो पाक के जाने माने पत्रकार मुहम्मद फहीम के नाम से शेयर किया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary
Courtesy: Instagram

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर राज कपूर की 100वीं जयंती पर, उनके जन्मस्थान पेशावर में एक भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम उनके ऐतिहासिक कपूर हाउस में आयोजित हुआ, जो भारतीय सिनेमा और पेशावर के गहरे रिश्तों का प्रतीक है.

राज कपूर की जयंती मनाने के लिए कपड़ा बाजार के पास उनके पैतृक घर कपूर हाउस पर सांस्कृतिक उत्साही और फिल्म प्रेमी जमा हुए. इस अवसर पर केक कटिंग सेरेमनी हुई, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही. सभी लोगों ने भारतीय सिनेमा के 'शोमैन' के योगदान को याद करते हुए उनकी बहुमुखी प्रतिभा की तारीफ की.

बॉर्डर के पार बॉलीवुड का क्रेज

भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल था. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने सामने आया है जो पाक के जाने माने पत्रकार मुहम्मद फहीम के नाम से शेयर किया गया है. वीडियो में राज कपूर की जयंती का जश्न मनाने के लिए केक काटते देखा जा सकता है. 

इस आयोजन में प्रतिभागियों ने विश्व बैंक के कपूर हाउस और दिलीप कुमार के पैतृक घर की मरम्मत के लिए हर एक को 100 मिलियन पाकिस्तानी रुपये आवंटित करने की घोषणा का स्वागत किया. दोनों घर पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास हैं और भारतीय सिनेमा में शहर के ऐतिहासिक योगदान का प्रमाण हैं.

कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक विरासत परिषद (CHC) और खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व निदेशालय ने मिलकर किया. वहां मौजूद लोगों ने राज कपूर के सिनेमा पर स्थायी प्रभाव और उनके पेशावर से गहरे संबंध पर चर्चा की. कपूर का जन्म पेशावर के ढाकी नलबंदी में हुआ था, और उनके परिवार ने भारतीय सिनेमा में एक नई पहचान बनाई.

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि मुहम्मद हुसैन हैदरी, जो पाक-ईरान व्यापार और निवेश परिषद के सचिव हैं, ने राज कपूर की उपलब्धियों को सराहा.

राज कपूर का शुरुआती करियर

भारतीय सिनेमा पर जानकारी हासिल करने वाले लेखक इब्राहिम जिया ने राज कपूर की किशोरावस्था और शुरुआती दिनों की दुर्लभ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने राज कपूर के 1940 के दशक से शुरू हुए शानदार करियर और उनकी फिल्मों में विविध रोल पर चर्चा की. जिया ने कहा, 'राज कपूर की फिल्में रोमांस, कॉमेडी और त्रासदी का अद्भुत संगम थीं. उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे महान शोमैन के रूप में स्थापित किया.'

कपूर हाउस भारतीय सिनेमा से जुड़े तीन पीढ़ियों के महान सितारों की जड़ों को दर्शाता है. राज कपूर, दिलीप कुमार और आधुनिक समय के सुपरस्टार शाहरुख खान का पेशावर से जुड़ाव भारतीय और पाकिस्तानी कला और संस्कृति के साझा इतिहास का उदाहरण है.