India Daily

प्रतीक बब्बर की शादी में क्यों नहीं पहुंचे पिता राज बब्बर? पत्नी प्रिया बनर्जी ने दिया जवाब, खोल दिए परिवार के भेद

14 फरवरी को प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर ली. इस शादी ने कई वजहों से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि प्रतीक ने अपने पिता, दिग्गज एक्टर राज बब्बर को शादी में आमंत्रित नहीं किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priya Banerjee
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Priya Banerjee: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी को मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर ली. इस शादी ने कई वजहों से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि प्रतीक ने अपने पिता, दिग्गज एक्टर राज बब्बर को शादी में आमंत्रित नहीं किया.

शादी के बाद प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने खुलासा किया कि न सिर्फ राज बब्बर, बल्कि उन्होंने अपने सौतेले भाई-बहनों को भी समारोह में आमंत्रित नहीं किया था. इस मुद्दे पर आखिरकार नवविवाहित प्रिया बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी और अपने पति का बचाव किया.

क्यों पिता राज बब्बर को नहीं दिया शादी में न्यौता

इसी बारे में खुलकर बात करते हैं प्रतीक बब्बर की पत्नी प्रिया बब्बर ने मीडिया के साथ अपने एक इंटरव्यू में बातचीत में कहा, 'हमारी शादी में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. मैं समझ नहीं पा रही कि यह अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं कि 'परिवार के सदस्य' अनुपस्थित थे. हमारे परिवार के सभी करीबी लोग हमारे साथ थे. मेरे माता-पिता, उनकी मौसी (जिन्होंने उन्हें पाला), उनके नाना-नानी और वे सभी लोग, जो हमारे लिए मायने रखते हैं, इस शादी का हिस्सा बने. हमारे लिए परिवार वही है, जो हमारे साथ था.'

मां स्मिता पाटिल को दिया खास सम्मान

हालांकि, प्रतीक ने अपनी शादी में पिता को नहीं बुलाया, लेकिन उन्होंने अपनी दिवंगत मां, स्मिता पाटिल को खास श्रद्धांजलि दी. शादी के दौरान उन्होंने अपनी मां की बड़ी तस्वीर लगाई, जो समारोह का एक भावनात्मक क्षण बन गया. बताया जाता है कि शादी के दौरान प्रतीक भावुक हो गए और रो पड़े, तब उनकी पत्नी प्रिया बनर्जी उन्हें सांत्वना देती नजर आईं.

वैलेंटाइन डे पर शादी के ऐलान के लिए प्रिया बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ खास तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगी.'

प्रतीक बब्बर की पहली शादी

बता दें कि प्रतीक की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन चार साल बाद, 2023 में दोनों का तलाक हो गया. अब प्रतीक और प्रिया अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं. प्रतीक की इस शादी ने न सिर्फ उनके रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं, बल्कि उनके पिता राज बब्बर से दूरियों की अटकलों को भी हवा दी है. हालाँकि, प्रतीक और प्रिया ने इस मामले पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए परिवार वही है जो उनके साथ था.