Raid 2 Teaser: अजय देवगन की रेड 2 के मेकर्स ने शुक्रवार सुबह फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. यह फिल्म, एक्टर की सुपरहिट 2018 की फिल्म रेड का सिक्वल है, जिसमें वे ईमानदार IRS अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख के निभाए गए एक राजनीतिक बाहुबली का शिकार करने निकल पड़ते हैं.
टीजर की शुरुआत पटनायक के कारनामों के बारे में कुछ संख्याओं से होती है. जिसने अपने करियर में 74 छापे मारे हैं और अपने काम के लिए किसी के आगे झुकने से इनकार करने के लिए 74 बार तबादला भी किया गया है. रेड के खलनायक सौरभ शुक्ला जेल से अपनी कहानी सुनाते हैं और हैरानी जताते हुए सोचते हैं कि पटनायक अब किसकी जिंदगी को दुखी बना रहे हैं. फिर टीजर में दादाभाई नाम के एक किरदार की एंट्री होती है, जिसका किरदार रितेश देशमुख निभाते दिखाई देंगे.
अजय देवगन की इस फिल्म में कुछ एक्शन, ढेर सारा पैसा और हीरो-हिरोइनों के बीच कुछ अच्छी पुरानी बातचीत है. टीजर के आखिर में फिल्म की रिलीज डेट बताई जाती है जो इस साल की 1 मई है. फैंस को रेड 2 का टीजर काफी पसंद आया है. खास तौर पर अजय और रितेश की स्क्रीन प्रेजेंस. कुछ लोगों ने यो यो हनी सिंह के संगीत का इस्तेमाल करते हुए टीजर पर भी आश्चर्य जताया, और कहा कि यह 'परफेक्ट' तरीके से किया गया है.
मेकर्स ने YouTube पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा: इंतजार खत्म हुआ! पेश है 'रेड 2', जिसमें मशहूर अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल हैं.
रेड 2 का निर्माण कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने साथ मिलकर किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और ये 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.