menu-icon
India Daily

'आज की रात' के बाद तमन्ना भाटिया 'नशा' सॉन्ग से उड़ाएंगी गर्दा! अजय देवगन की फिल्म से लीक हुआ वीडियो

फिल्म 'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया ने आइटम सॉन्ग 'आज की रात' से इंटरनेट पर तबाही मचा दी थी. अब एक बार फिर एक्ट्रेस नए गाने से गर्दा उड़ाने आ रही हैं. जी हां हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raid 2 Tamannaah Bhatia viral Video
Courtesy: social media

Raid 2 Tamannaah Bhatia viral Video: तमन्ना भाटिया ने फिल्म 'स्त्री 2' से आइटम सॉन्ग 'आज की रात' से इंटरनेट पर तबाही मचा दी थी. अब एक बार फिर एक्ट्रेस नए गाने से गर्दा उड़ाने आ रही हैं. जी हां हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'स्पेशल गाने' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. 

'आज की रात' के बाद तमन्ना भाटिया इस आइटम सॉन्ग से उड़ाएंगी गर्दा!

मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की वायरल डांस तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. बता दें कि अभिनेत्री अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'रेड 2' के लिए एक गाने की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में तमन्ना कुछ सेकंड के लिए दिखाई दी थीं और फैंस उनकी इस अदा से काफी इंप्रेस हो गए हैं. 

'रेड 2' में तमन्ना भाटिया का गाना

एक्ट्रेस ने 'रेड 2' के लिए एक स्पेशल गाना शूट किया है. इस गाने का टाइटल 'नशा' होगा. फैंस तमन्ना भाटिया के लुक को देखकर एक बार फिर कायल हो गए हैं. एक पैपराजी अकाउंट ने सेट से उनके लीक हुए गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने में देर नहीं लगाई. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रेड 2 म्यूजिक वीडियो से तमन्ना का लीक हुआ ऑन-सेट वीडियो वायरल हो गया.' वहीं अजय देवगन ने भी हाल ही में एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'सबके दिल और दिमाग पर चढ़ेगा तमन्ना भाटिया का नशा.'

वाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, तमन्ना को वाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस में खूबसूरत देखा जा सकता है. वह अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों पर ऐसा असर छोड़ती है कि आप यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि अपकमिंग गाने में आगे क्या होता है दिवा को कैमरे के लिए पोज देते हुए भी देखा जा सकता है, साथ ही बैकअप डांसर्स को भी देखा जा सकता है.

'रेड 2' की बात करें तो यह साल 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'रेड 2' 1 मई को रिलीज होगी.