Raid 2 New Song: अजय देवगन और रितेश देशमुख अभिनीत 'रेड' 2 मई 2025 की सबसे अपकमिंग फिल्मों में से एक है. 2019 की फिल्म 'रेड' का सीक्वल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले निर्माताओं ने अजय और वाणी कपूर पर फिल्माया गया एक नया गाना 'तुम्हें दिल्लगी' रिलीज कर दिया है. जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया यह गाना पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान की क्लासिक धुन का रीक्रिएटेड वर्जन है.
तमन्ना भाटिया के 'नशा' गाने के बाद 'रेड 2' का 'तुम्हें दिल्लगी' गान हुआ रिलीज
गाने के ऑनलाइन रिलीज होने के बाद यूजर्स ने रीक्रिएटेड वर्जन पर गुस्सा जाहिर किया और महसूस किया कि 'एक और मास्टरपीस' को 'बर्बाद' कर दिया गया है. 'तुम्हें दिल्लगी' गाने में अजय और वाणी के किरदारों के बीच बढ़ते रिश्ते को दिखाता है. इस ट्रैक के बोल मनोज मुंतशिर और पूर्णम अल्लाहबादी ने लिखे हैं. दूसरी ओर रोचक कोहली ने ट्रैक की रचना की है. यूट्यूब पर गाने को शेयर करते हुए, टी-सीरीज़ ने लिखा, 'फिल्म RAID2 से सबसे लोकप्रिय क्लासिक हिट 'तुम्हें दिल्लगी' पेश है. स्टारिंग द इटरनल फैन फेवरेट अजय देवगन वाणी कपूर के साथ.'
'अच्छा खासा गाना बिगाड़ दिया'
'तुम्हें दिल्लगी' के रीक्रिएटेड वर्जन से यूजर्स कुछ खास खुश नहीं दिख रहे हैं. यूट्यूब पर एक यूजर ने लिखा, 'एक और मास्टरपीस सफलतापूर्वक चलाया गया. राहत फतेह अली खान और नुसरत फतेह को कोई नहीं हरा सकता.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'उस्ताद नुसरत फतेह अली खान साहब को कोई नहीं हरा सकता.' एक और यूजर ने लिखा, 'अच्छा खासा गाना बिगाड़ दिया' दूसरी ओर एक और यूजर ने लिखा, 'कृपया इस मास्टरपीस को बर्बाद मत करो जुबिन.'
आईआरएस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे अजय देवगन
बता दें कि राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित 'रेड 2' में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं. सीक्वल में उनका किरदार रितेश देशमुख के किरदार दादा भाई पर अपना 75वां छापा मारता हुआ दिखाई देगा. वाणी, सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनीत, एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की 'भूतनी' से टकराएगी.