Raid 2 Nasha Song OUT: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं. कुछ दिन पहले ही ट्रेलर में गाने की एक छोटी सी झलक दिखाई गई थी. इस उम्मीद को खत्म करते हुए कि नशा नाम का गाना रिलीज कर दिया गया है, जो आपकी प्लेलिस्ट पर छा जाएगा.
11 अप्रैल को, रेड 2 के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया, जिसका नाम नशा है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अपने धमाकेदार डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. स्त्री 2 के आज की रात गाने के बाद, एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी कामुक उपस्थिति से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
उनके बालों में नाटकीय ढंग से बहती हवा से लेकर कई बैकग्राउंड डांसर, हिप्स की तेज हरकतें और एक्ट्रेस का बेली डांस, यह गाना आपको भाटिया की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देगा.
2: 56 मिनट लंबे इस गाने को जानी ने लिखा है और जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमनथो मुखर्जी ने गाया है. इसका संगीत व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स ने दिया है और पीयूष-शाजिया ने कोरियोग्राफ किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये #नशा कभी न उतरे, हर दिल की एक ही @तमन्नाहस्पीक्स!'
गाने के रिलीज होने के तुरंत बाद, इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपना रिव्यू साझा करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'पहले आज की रात अब नशा,' दूसरे फैन ने पूछा, 'हनी सिंह का गाना कब आएगा' जबकि तीसरे फैन ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा, 'तापमान बढ़ा रही हो बेब.' इसके अलावा, एक फैन ने कहा, 'वह अपने हाव-भाव से वाकई कमाल कर रही है...' और एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अभी आज की रात मजा का नशा नहीं उतार आप एक या ले लीजिए.'