Raid 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस फिल्म में एक्टर फिर से अपने दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. 'रेड 2' के मेकर्स ने मंगलवार को अपना नया गाना 'मनी मनी' रिलीज कर दिया है और यह बिल्कुल वैसा ही धमाकेदार गाना है जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे. रैपर यो यो हनी सिंह इस गाने में अपना स्वैग दिखाते नजर आ रहे है.
Also Read
- चुम दरांग के खिलाफ भद्दी बातें बोलने के बाद एल्विश यादव ने NCW दफ्तर में जोड़े हाथ! यूट्यूबर ने सरेआम मांगी माफी, देखें वीडियो
- कैसे एक गरीब किसान का बेटा बना ओटीटी किंग? नाम सुनते ही नहीं कर पाएंगे यकीन
- Kesari 2 Collection Day 5: पांचवें दिन हाफने लगी अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', जाट को पछाड़ने में छूटे पसीने!
'मनी मनी' गाने में जैकलीन फर्नांडीज अपनी ग्लैमरस मौजूदगी के बावजूद थोड़ी बेमेल लगती हैं. हालांकि वह हमेशा की तरह शानदार दिख रही हैं. अजय देवगन इस गाने के आखिर में बमुश्किल कुछ सेकंड के लिए दिखाई देते हैं. यो यो हनी सिंह ने रितेश देशमुख और वाणी कपूर अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' के लिए एक बार फिर अजय देवगन के साथ मिलकर एक शानदार पार्टी एंथम 'मनी मनी' बनाई है. यह गाना इस सीजन का पार्टी एंथम बनने का वादा करता है, जिसमें हनी के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.
मुंबई में गाने के लॉन्च इवेंट में, हनी ने देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के लोकप्रिय ट्रैक आता माझी सटकली के सेट पर 4 घंटे देरी से पहुंचने पर अजय के रिएक्शन को याद किया, जिसमें करीना कपूर खान भी थीं. उन्होंने कहा, "आता माझी सातकली के सेट पर मैं 4 घंटे लेट था. लेकिन सर मुझे इतने आराम से मिले, इतने कूल से मिले." हनी सिंह ने आगे कहा, "मुझे लगा आज मुझे मार पड़ने वाली है. लेकिन अजय देवगन सर मुझसे बहुत आराम से मिले. मैं उनका बड़ा फैन बन गया." बता दें कि अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा 'रेड 2' में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी हैं.