Actor Signed 47 Films In 11 Days: किस्मत का खेल कभी-कभी ऐसा होता है कि जो शख्स आसमान की बुलंदियों को छू लेता है, उसे एक दिन धरती पर वापस लौटना पड़ता है. यह कहानी उस ऐसे एक्टर की है, जिसने 1990 के दशक में अपने डेब्यू से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. महज 11 दिनों में 47 फिल्में साइन करने वाले इस सितारे ने सफलता की चोटी देखी थी, लेकिन फिर किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वह गुमनामी के अंधेरे में खो गए. आइए, जानते हैं इस एक्टर की जिंदगी की अनकही दास्तान.
1990 में जब महेश भट्ट की फिल्म आशिकी रिलीज हुई, तो इसने बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच दिया. इस रोमांटिक ड्रामा में राहुल रॉय ने अनु अग्रवाल के साथ फिल्म में अहम किरदार निभाया था. उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 'मैं दुनिया में तन्हा हो गया...' जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. रातों-रात स्टार बन गए राहुल रॉय को कई फिल्म मेकर और डायरेक्टर के ऑफर की बाढ़ आ गई.
राहुल रॉय ने जल्दबाजी में 11 दिनों के अंदर 47 फिल्में साइन कर लीं. लेकिन यह जल्दबाजी उनके करियर के लिए भारी पड़ गई. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने उनके सितारे गर्दिश में ला दिए. अपने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती साझा करते हुए राहुल रॉय ने कहा था कि उन्होंने सोचा था कि उनकी हर फिल्म हिट होगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
राहुल रॉय का करियर जितनी तेजी से ऊपर गया, उतनी ही तेजी से नीचे भी आया. उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और धीरे-धीरे ऑफर मिलना बंद हो गए. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके पास अस्पताल के बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे.
साल 2020 में राहुल को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्हें स्ट्रोक और दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें दिल और दिमाग की एंजियोग्राफी करानी पड़ी. इस दौरान उनके सामने आर्थिक तंगी की दीवार खड़ी हो गई.
जब फिल्मों से दूरी बढ़ी, तो राहुल ने छोटे पर्दे का रुख किया. साल 2006 में उन्होंने बिग बॉस के पहले सीजन में हिस्सा लिया. राहुल के साथ राखी सावंत, कश्मीरा शाह, रवि किशन और रूपाली गांगुली जैसे सितारे भी शो का हिस्सा थे. लेकिन राहुल ने अपनी सादगी और रणनीति से दर्शकों का दिल जीत लिया और बिग बॉस का पहला सीजन अपने नाम किया.
इस जीत ने उन्हें कुछ समय के लिए सुर्खियों में ला दिया, लेकिन बॉलीवुड में उनकी वापसी आसान नहीं थी. इंडस्ट्री में उन्हें 'फ्लॉप एक्टर' का टैग मिल चुका था.