रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा इस बार अपनी पहली होली मनाएंगी.
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर का बेटा भी इस साल अपनी पहली होली मनाएगा.
Ishi dutta और वत्सल सेठ भी पिछले साल एक बेटे के माता-पिता बने हैं.
अनुष्का शर्मा ने अभी हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. विराट- अनुष्का के बेटे अकाय भी इस साल अपनी पहली होली मनाएंगे.
साउथ एक्टर रामचरण और उनकी पत्नी उपासना की बेटी भी इस साल पहली होली मनाएंगी.
इलियाना डिक्रूज का बेटा भी इस बार अपनी पहली होली मनाएगा.
स्वरा भास्कर भी पिछले साल बेटे की मां बनी हैं और इनका बेटा भी इस साल अपनी पहली होली मनाएगा.