menu-icon
India Daily
share--v1

Bollywood Celebs: राहा से लेकर अकाय तक..ये स्टार किड इस साल मनाएंगे अपनी पहली होली

Bollywood Celebs: इस बार होली 25 मार्च 2024 को पड़ रही हैं. ऐसे में हर कोई इस साल होली का त्योहार मनाने को तैयार है. ऐसे में इन सितारों के बच्चे इस साल अपनी पहली होली मनाएंगे.

राहा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा इस बार अपनी पहली होली मनाएंगी.

विक्रांत और शीतल का बेटा

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर का बेटा भी इस साल अपनी पहली होली मनाएगा.

Ishi dutta और वत्सल सेठ

Ishi dutta और वत्सल सेठ भी पिछले साल एक बेटे के माता-पिता बने हैं.

अकाय

अनुष्का शर्मा ने अभी हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. विराट- अनुष्का के बेटे अकाय भी इस साल अपनी पहली होली मनाएंगे.

रामचरण की बेटी

साउथ एक्टर रामचरण और उनकी पत्नी उपासना की बेटी भी इस साल पहली होली मनाएंगी.

इलियाना डिक्रूज का बेटा

इलियाना डिक्रूज का बेटा भी इस बार अपनी पहली होली मनाएगा.

स्वरा भास्कर का बेटा

स्वरा भास्कर भी पिछले साल बेटे की मां बनी हैं और इनका बेटा भी इस साल अपनी पहली होली मनाएगा.