तलाक के 5 साल बाद दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे ये रैपर? सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई
मोस्ट पॉपुलर रैपर रफ्तार जिनका असली नाम दिलिन नायर है अपनी पहली पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के पांच साल बाद एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो रफ्तार जल्द ही फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Raftaar Wedding: मोस्ट पॉपुलर रैपर रफ्तार जिनका असली नाम दिलिन नायर है अपनी पहली पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के पांच साल बाद एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो रफ्तार जल्द ही फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्री-वेडिंग वीडियो
शादी की खबरों ने उस समय जोर पकड़ लिया जब एक कंटेंट क्रिएटर ने शादी के वेन्यू से एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में एक बोर्ड पर लिखा था, 'दिलिन और मनराज के विवाह समारोह में आपका स्वागत है. #मनदिलयहींबनेंगे' इसके बाद से ही फैंस और सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर रफ्तार को बधाई दे रहे हैं. एक वायरल वीडियो में रफ्तार और मनराज अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में मनराज जवंदा अपनी मेहंदी दिखाते हुए 'दिल तो पागल है' गाने पर नाचती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी से बढ़ीं अटकलें
गुरुवार, 30 जनवरी की सुबह रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉन पोस्ट किए. उन्होंने इसके साथ कुछ 'बुरी नजर' वाले इमोजी भी जोड़े, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच अटकलें और तेज हो गईं. रफ्तार की पहली शादी कोमल वोहरा से हुई थी. दोनों ने दिसंबर 2016 में भव्य समारोह में शादी की थी. शादी से पहले वे पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि, साल 2020 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण प्रक्रिया में देरी हुई. जून 2022 में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया.
रफ्तार का संगीत करियर
रफ्तार भारतीय हिप-हॉप इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अंडरग्राउंड हिप-हॉप ग्रुप माफिया मुंडीर से की थी, लेकिन बाद में सोलो आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई. उनके हिट गानों में स्वैग मेरा देसी, धाकड़ (दंगल मूवी से), बेबी मरवाके मानेगी शामिल हैं. इसके अलावा, वह MTV हसल जैसे रियलिटी शो में जज भी रह चुके हैं और कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. रफ्तार की शादी को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और स्टोरीज को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही वह अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा कर सकते हैं.
Also Read
- 13 साल बाद ‘किंग कोहली’ खेलेंगे रणजी ट्राफी, अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर लगी मैच देखने के लिए फैंस की लंबी लाइन-Video
- Pushpa 2 Day 56 Collection: झुक गया 'पुष्पाराज', अल्लू अर्जुन की फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर आने से पहले 56वें दिन कमाएं इतने नोट
- महाकुंभ भगदड़ के बाद अब तक क्या-क्या हुआ, जानें अब तक के सारे अपडेट्स