menu-icon
India Daily

₹99 में देखें ब्लॉकबस्टर फिल्म! PVR INOX का शानदार ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा

PVR INOX ने 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें दर्शक हर मंगलवार को मात्र 99 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर फिल्म टिकट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर 300 से अधिक सिनेमाघरों में उपलब्ध होगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
PVR INOX has launched an exciting offer for all cinema lovers, 'Blockbuster Tuesday', allowing viewe
Courtesy: idl

Blockbuster Tuesday: भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन में से एक, PVR INOX ने फिल्म प्रेमियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है. अब हर मंगलवार को 'Blockbuster Tuesdays' के तहत आप सिर्फ ₹99 और ₹149 में मूवी का टिकट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है.

इस पहल का मकसद लोगों को थियेटर में फिल्में देखने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि सिनेमा का असली मजा सब तक पहुंचे. हालांकि यह ऑफर कुछ शर्तों के साथ आता है — इसमें 3D, रीक्लाइनर सीट्स और प्रीमियम फॉर्मेट शामिल नहीं हैं और यह सिर्फ चुनिंदा शहरों और शोज़ में ही लागू है.

PVR ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

PVR The Luxury Collection ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मंगलवार अब पहले से कहीं ज्यादा मजेदार! कोई भी मूवी, कोई भी शो सिर्फ ₹99 और ₹149 में – सिर्फ PVR INOX के Blockbuster Tuesdays ऑफर के साथ!' इस ऑफर के जरिए दर्शक सस्ते में थियेटर का मजा ले सकते हैं, चाहे वो एक्शन फिल्म हो या इमोशनल ड्रामा. लेकिन टिकट बुक करने से पहले सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.

थिएटर में क्या देखें इस हफ्ते?

2025 में अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा', मोहनलाल की 'L2: एंपुरान', सलमान खान की 'सिकंदर' और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इसके साथ ही शाहरुख खान की क्लासिक फिल्म 'डर' भी दोबारा थिएटर में रिलीज की गई है. हॉलीवुड की बात करें तो 'माइनक्राफ्ट', 'प्रेजेंस', 'ब्लैक बैग', और 'स्नो व्हाइट' जैसी फिल्में भी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. अगले हफ्ते अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2', सनी देओल की 'जाट', और इमरान हाशमी की 'ग्राउंड ज़ीरो' जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.