menu-icon
India Daily

पुष्पा फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 'Pushpa 3' पर लगी मुहर! रश्मिका के रियल लाइफ हीरो से टकराएंगे अल्लू अर्जुन?

Pushpa 3: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'पुष्पा 2: द रूल', जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना अहम किरदार में दिखाई दिए थे. हाल ही में रिलीज हुई और पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई. फिल्म की जबरदस्त सफलता ने दर्शकों के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 3
Courtesy: Social Media

Pushpa 3: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'पुष्पा 2: द रूल', जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना अहम किरदार में दिखाई दिए थे. हाल ही में रिलीज हुई और पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई. फिल्म की जबरदस्त सफलता ने दर्शकों के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

फिल्म के आखिर में दर्शकों को एक खास सरप्राइज मिला—'पुष्पा 3: द रैम्पेज' की घोषणा. इससे यह तो साफ हो गया कि अल्लू अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा सिक्वल भी आने वाला है.

कब शुरू होगी 'पुष्पा 3' की शूटिंग?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 3' के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की व्यस्तताओं को देखते हुए, फिल्म का निर्माण 2028 या 2029 में शुरू होने की संभावना है.

अल्लू अर्जुन फिलहाल दो और बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, जिनमें उनका सहयोग त्रिविक्रम के साथ भी शामिल है. वहीं, जाने माने फिल्म सुकुमार राम चरण के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटेंगे.

'पुष्पा' फ्रेंचाइजी

फिल्म मेकर सुकुमार ने पुष्टि की है कि 'पुष्पा राज' का किरदार और इसकी कहानी में इतनी गहराई है कि इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'पुष्पा राज की यात्रा सिर्फ 'द रूल' पर खत्म नहीं होती. यह गाथा और भी बड़े स्तर पर जाएगी.'

क्या 'पुष्पा 3' में शामिल होंगे विजय देवरकोंडा?

खबरों की मानें तो विजय देवरकोंडा को 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में कास्ट किया जा सकता है. यह पहली बार होगा जब अल्लू अर्जुन और विजय देवरकोंडा एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. विजय ने 2022 में अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 'पुष्पा: द राइज़', 'पुष्पा: द रूल' और 'पुष्पा: द रैम्पेज' का जिक्र किया था.

‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2021 में हुई, जब 'पुष्पा: द राइज' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी. इसके बाद, 'पुष्पा 2: द रूल' ने न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाया, बल्कि इसके किरदारों को और गहराई दी.

फैंस और क्रिटिक्स का मानना है कि 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी बन सकती है.

'पुष्पा 3' को लेकर उम्मीदें

फैंस को अब 'पुष्पा 3' का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, फिल्म के निर्माण और रिलीज में लगने वाले समय को देखते हुए, इसकी भव्यता और कहानी के स्तर को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं.