menu-icon
India Daily

Pushpa 2 Worldwide Collection Day 11: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, कमाए 1322 करोड़ रुपये

Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 11: पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए मील का पत्थर पार किया है. बता दें की अल्लू अर्जुन की फिल्म न कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1322 करोड़ का किया है. दंगल और बाहुबली 2 के बाद ये अबतक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 11
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 11: पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करते हुए एक और मील का पत्थर पार किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अहम किरदार वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 100 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज किया है. इसके साथ ही, फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1322 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जिससे यह दंगल और बाहुबली 2 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन

फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रविवार को फिल्म ने घरेलू स्तर पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही, पुष्पा 2 का भारत में कुल कलेक्शन 900.5 करोड़ रुपये हो गया है. पहले हफ्ते के आखिर में फिल्म ने 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और अब इसके कलेक्शन में और भी तेजी देखी जा रही है.

सुकुमार की डायरेक्टेड पुष्पा 2 को दर्शकों से शानदार रिएक्शन मिल रहे है. फिल्म की कहानी, एक्टिंग और संगीत ने दर्शकों को आकर्षित किया है. दूसरे शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 73.90 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जो इसके लगातार बढ़ती पॉपुलैरिटी को दर्शाता है. हिंदी वर्जन में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है, और इसने 15 दिसंबर को 55 करोड़ रुपये की कमाई की.

अलग अलग भाषाओं में फिल्म की कमाई

पुष्पा 2 का तेलुगु वर्जन भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें 16 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तमिल वर्जन ने 3 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन ने 0.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. मलयालम वर्जन ने 0.4 करोड़ रुपये कमाए. वहीं फिल्म के कुल कलेक्शन में इसके अलग अलग भाषाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. 

पुष्पा 2 के तेलुगु वर्जन में 55.96 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई, जिसमें शाम और दोपहर के शो में सबसे ज्यादा दर्शक आए. हैदराबाद और विजयवाड़ा जैसे शहरों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा रही. वहीं, हिंदी वर्जन में 61.29 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई. सूरत में 76.50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचे, इसके बाद अहमदाबाद, जयपुर और पुणे का नंबर आता है. मुंबई और दिल्ली एनसीआर में भी फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ, पुष्पा 2 ने पहले ही आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, फिल्म को अभी बाहुबली: द कन्क्लूजन और दंगल के कलेक्शन को पार करना बाकी है. इसके बावजूद, फिल्म की सफलता ने इसे बॉक्स ऑफिस पर एक अहम स्थान दिलवाया है. बताते चलें की पुष्पा 2 के बाद, पुष्पा फ्रैंचाइजी का एक और भाग पुष्पा: द रैम्पेज आएगा, जिसमें विजय देवरकोंडा का भी हिस्सा होने की अफवाह है. इस फिल्म को भी सुकुमार ने डायरेक्ट किया जा रहा है और इसे मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है.