menu-icon
India Daily

Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 18: नहीं थम रहा 'पुष्पाराज' का कहर, अल्लू अर्जुन की मेगा-हिट ने छाप लिए इतने करोड़

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई रुकने का नाम ले रही है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले 17 दिनों में ₹1467.80 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हासिल किया है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹1,062.9 करोड़ हो ग

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 18
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 18: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले 17 दिनों में ₹1467.80 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हासिल किया है. इसने भारतीय बाजार में ₹1029.65 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है, जिससे यह फिल्म एक और बड़ी सफलता बन चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म का सकल कलेक्शन ₹1227.8 करोड़ रहा है, जबकि विदेशों से ₹240 करोड़ की कमाई हुई है.

पुष्पा 2 ने अपने पहले हफ्ते में ₹725.8 करोड़ और दूसरे हफ्ते में ₹264.8 करोड़ कमाए हैं. फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को ₹14.3 करोड़, तीसरे शनिवार को ₹24.75 करोड़ और तीसरे रविवार को लगभग ₹33.25 करोड़ कमाए हैं. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹1,062.9 करोड़ हो गया.

  • तेलुगु: ₹4.35 करोड़
  • हिंदी: ₹20 करोड़
  • तमिल: ₹0.55 करोड़
  • कन्नड़: ₹0.08 करोड़
  • मलयालम: ₹0.02 करोड़

इन आंकड़ों के साथ, फिल्म का भारत में कुल शुद्ध कलेक्शन ₹1029.9 करोड़ तक पहुंच गया है.

₹1000 करोड़ नेट क्लब में शामिल

पुष्पा 2: द रूल अब भारत में ₹1000 करोड़ नेट क्लब का हिस्सा बन चुकी है. इस फिल्म ने पहले केवल बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ही जॉइन किया गया था, जो सात साल तक इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली अकेली फिल्म थी. हालांकि, अब पुष्पा 2 और केजीएफ: चैप्टर 2 जैसी फिल्में बाहुबली 2 के कलेक्शन के पास पहुंच चुकी हैं और पुष्पा 2 ने इसे पार भी कर लिया है.

यह फिल्म सुकुमार की डायरेक्टेड है, और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में हैं. इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम जैसी अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म ने अलग अलग भाषाओं में शानदार कलेक्शन किया है, जो इसके व्यापक पैन इंडिया आकर्षण को दिखाता है.

अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़

फिल्म की सफलता के बावजूद, एक दुखद घटना भी सामने आई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने रविवार को तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया. इन लोगों ने अपने आप को उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी का सदस्य बताया और विरोध के रूप में अल्लू अर्जुन के घर के फूलों के गमले और दूसरे सामान को तोड़ दिया. यह विरोध पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की दुखद मौत के खिलाफ था. प्रदर्शनकारी मृतक के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.