menu-icon
India Daily

Pushpa 2 Box Office Collection: 45वें दिन अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इन 3 फिल्मों के आगे हुई फुस, कंगना की इमरजेंसी ने सबको पछाड़ा

साल 2024 के आखिरी में रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस पैन इंडिया फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ कमाए. 45 दिनों तक चलने के बाद फिल्म अब इमरजेंसी, गेम चेंजर और आजाद जैसी नई फिल्मों के लिए जगह छोड़ रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Pushpa 2 Box Office Collection
Courtesy: Pinterest

Pushpa 2 Box Office Collection: साल 2024 के आखिरी महीनों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल ’ ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया है. 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस पैन इंडिया फिल्म ने पहले दिन ही 164.25 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की. फिल्म ने शुरुआत से ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की, लेकिन 45 दिनों के बाद अब यह फिल्म ‘गेम चेंजर’, ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद ’ जैसी नई फिल्मों के लिए जगह छोड़ती नजर आ रही है.

सिनेमाघरों में 45 दिनों तक धूम मचाने वाली ‘पुष्पा 2’ ने शनिवार को लगभग1.10 करोड़ की कमाई की. वहीं, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने 3.50 करोड़ की कमाई के साथ बढ़त बनाई, रामचरण की ‘गेम चेंजर’ ने 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया, और ‘आजाद’ ने 1.50 करोड़ का कारोबार किया.

Pushpa 2 की कुल कमाई 

  • सप्ताह 1: ₹725.8 करोड़  
  • सप्ताह 2: ₹264.8 करोड़  
  • सप्ताह 3: ₹129.5 करोड़  
  • सप्ताह 4: ₹69.65 करोड़  
  • सप्ताह 5: ₹25.25 करोड़  
  • सप्ताह 6: ₹9.7 करोड़  
  • सातवां शुक्रवार: ₹0.95 करोड़  
  • सातवां शनिवार: ₹1.10 करोड़ (अनुमानित)  
  • कुल: ₹1226.75 करोड़  

'पुष्पा 2' की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अल्लू अर्जुन की स्टार पावर और सुकुमार का निर्देशन बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरने में सक्षम है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में नई रिलीज हुई फिल्में कितनी कमाई करती हैं. 

पुष्पा 2 का एक्सटेंडेड वर्जन

अगर आपने अभी तक पुष्पा 2: द रूल नहीं देखी है, तो अब आपके पास इसे नए अंदाज में देखने का मौका है. फिल्म में 20 मिनट के एक्सट्रा सीन जोड़े गए हैं, जिससे यह और भी मजेदार हो गई है. मेकर्स ने एक्सटेंडेड वर्जन को 17 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है. उम्मीद है कि इन नए सीन की वजह से दर्शक फिर से फिल्म की ओर खिंचे चले आएंगे. 

स्टार कास्ट बजट

'पुष्पा 2' को डायरेक्टर सुकुमार ने बनाया है और यह फिल्म करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार की गई है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म के शानदार प्रदर्शन और दर्शकों के प्यार को देखते हुए मेकर्स ने पुष्पा 3: द रैम्पेज का ऐलान भी कर दिया है.