menu-icon
India Daily

'खांसी-उल्टी आने लगी', पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान पतली हुई फैंस की हालत, किए होश उड़ाने वाले खुलासे

Pushpa 2 Screening: 'पुष्पा 2' को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं. दर्शकों ने दावा किया कि उन्हें फिल्म के दूसरे भाग के दौरान खांसी, उल्टी और बेचैनी का अनुभव हुआ. इस दौरान किसी ने थिएटर के अंदर कुछ जहरीला पदार्थ छिड़क दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Screening
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 Screening: मुंबई के बांद्रा के पॉपुलर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने थिएटर में एक अजीबोगरीब पदार्थ छिड़क दिया, जिसके बाद कई दर्शक बीमार पड़ गए. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह घटना उस समय हुई जब 'पुष्पा 2' का नाइट शो चल रहा था. एएनआई के मुताबिक, दर्शकों ने दावा किया कि उन्हें फिल्म के दूसरे भाग के दौरान खांसी, उल्टी और बेचैनी का अनुभव हुआ. इस दौरान किसी ने थिएटर के अंदर कुछ जहरीला पदार्थ छिड़क दिया.

दर्शकों ने बताया कि जैसे ही वे इंटरवल के बाद थिएटर में लौटे, उन्हें खांसी आने लगी और कई लोग उल्टी करने लगे. गंध और ताजगी की कमी से वे असहज महसूस करने लगे. गंध 10-15 मिनट तक बनी रही, लेकिन जैसे ही दरवाजे खोले गए और हवा की आवाजाही शुरू हुई, गंध कम हो गई और फिल्म को फिर से शुरू किया गया.

घटना के बाद का माहौल

घटना के बाद शो को 15-20 मिनट के लिए रोक दिया गया. इस दौरान थिएटर के दरवाजे खोले गए ताकि जहरीली गैस बाहर निकल सके और दर्शकों को राहत मिल सके. इसके बाद ही फिल्म की स्क्रीनिंग फिर से शुरू की गई. एक दर्शक ने एएनआई को बताया,  'हम इंटरवल के दौरान बाहर गए थे और जब हम अंदर वापस लौटे, तो ऐसा लगा जैसे किसी ने कुछ स्प्रे कर दिया हो, जिससे हमें खांसी आई'.

दूसरे दर्शक ने कहा, 'इंटरवल के बाद जब हम अंदर गए, तो हमें खांसी आने लगी और उल्टी हुई. गंध 10-15 मिनट तक बनी रही, लेकिन दरवाजे खोलने के बाद गंध गायब हो गई. इसके बाद फिल्म फिर से शुरू हो गई.'

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और थिएटर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले में कोई सुराग मिल सके. पुलिस का मानना है कि यह मामला गंभीर है और वे शीघ्र ही आरोपी व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश करेंगे.

पुष्पा 2 को लेकर हुए विवाद

'पुष्पा 2' 5 नवंबर, 2024 को पूरे भारत में रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म विवादों में घिरी रही है. बुधवार की रात, हैदराबाद में फिल्म के एक स्पेशल प्रीमियर के दौरान, अल्लू अर्जुन के थिएटर में पहुंचने के बाद मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर का मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का धमाल

इसके बावजूद, ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 175 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और शाहरुख खान की 'जवान', एसएस राजामौली की 'आरआरआर', प्रभास की 'बाहुबली' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.