Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर इस दिन आएंगे 'पुष्पाराज', अल्लू अर्जुन की फिल्म पर मेकर्स का बड़ा खुलासा, बता दी तारीख!
5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही आज 1500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. डिजिटल स्ट्रीमिंग को लेकर हाल ही में कई अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि मेकर्स ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
Pushpa 2 OTT Release: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म को न केवल दर्शकों बल्कि रिव्यूअर्स से भी शानदार रिएक्शन मिले हैं. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग को लेकर हाल ही में कई अटकलें लगाई जा रही थीं. कहा जा रहा है की फिल्म नए साल के सुनहरे मौके पर ओटीटी पर रिलीज होगी. हालांकि, मिथ्री मूवी मेकर्स ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पर मेकर्स का बड़ा खुलासा
20 दिसंबर को फिल्म के मेकर्स ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से पोस्ट करते हुए कहा, 'पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज की अफवाहें उड़ रही हैं. यह फिल्म अभी केवल सिनेमाघरों में उपलब्ध है और सिनेमाघरों में रिलीज होने के 56 दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. हॉलिडे सीजन का आनंद बड़े पर्दे पर लें! यह #WildFirePushpa है.'
फिल्म के तोड़े बॉलीवुड के रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल, 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. सुकुमार की डायरेक्टेड इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रोल को दोहराया है, जो एक साधारण मजदूर से चंदन तस्कर बन जाता है. रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) और फहाद फासिल (एसपी भंवर सिंह शेखावत) ने भी अपने अहम रोल से फिल्म में जान डाली.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट किए और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म के गाने, डायलॉग और एक्शन सीन ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म का 18 मिनट की एक्सट्रा फुटेज जोड़कर नया वर्जन क्रिसमस पर ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मेकर्स ने इस पर चुप्पी साध रखी है और पुष्टि की है कि ओटीटी पर रिलीज केवल सिनेमाघरों के प्रदर्शन के बाद ही होगी.
फिल्म ने पूरे भारत में #WildFirePushpa ट्रेंड किया, जिससे फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की. फिल्म के डायलॉग्स और अल्लू अर्जुन का आइकॉनिक स्टाइल इंटरनेट पर छा गया है.