Pushpa 2 Movie Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

Social Media
Babli Rautela

Pushpa 2 Movie Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म न केवल तेलुगु बल्कि तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और बंगाली भाषा में रिलीज होकर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.

16वें दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, पहले हफ्ते के मुकाबले कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिल्म ने अपने मजबूत कंटेंट और स्टार पावर की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों में बनाए रखा.

दिन कलेक्शन (रु.)
दिन 1 164.25 करोड़
दिन 2 93.8 करोड़
दिन 3 119.25 करोड़
दिन 4 141.05 करोड़
दिन 5 64.45 करोड़
दिन 6 51.55 करोड़
दिन 7 43.35 करोड़
दिन 8 37.9 करोड़
दिन 9 36.4 करोड़
दिन 10 63.3 करोड़
दिन 11 76.6 करोड़
दिन 12 27.75 करोड़
दिन 13 24.25 करोड़
दिन 14 20.8 करोड़
दिन 15 17.65 करोड़
दिन 16 13.75 करोड़
कुल 1004.35 करोड़

हिंदी बेल्ट में मजबूत पकड़

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी बेल्ट में अपनी गहरी पकड़ बनाई है, अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय अपील ने उन्हें न केवल साउथ बल्कि पूरे देश में सुपरस्टार बना दिया है, दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह अब भी कायम है.

हालांकि कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है, लेकिन छुट्टियों के मौसम और आगामी नए साल में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘पुष्पा 2’ का प्रदर्शन कैसा रहता है.

अलग अलग भाषाओं में कलेक्शन

'पुष्पा 2' के अलग अलग भाषाओं में कलेक्शन की बात करें तो इसके हिंदी में ₹607.35 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि तेलुगु में ₹293.3 करोड़ की कमाई की. इसके तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ₹51.6 करोड़, ₹13.93 करोड़ और ₹7.02 करोड़ का कलेक्शन किया.

फिल्म के तेलुगु शो में 20.58 प्रतिशत थिएटर ऑक्यूपेंसी रही, जबकि हिंदी संस्करण में यह संख्या 19.29 प्रतिशत रही. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में धीमी गति के बावजूद, यह अभी भी काफी सफल मानी जा रही है.