menu-icon
India Daily

पुष्पा 2 की खुशी के बीच गीली हुई अल्लू अर्जुन की आखें, पीड़ित परिवार की मदद के लिए उठाया ये कदम, फैंस कर रहे सलाम

Allu Arjun: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत और उसके बेटे की मौत हो गई थी. अब हाल ही में अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने की बात कही है.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Allu Arjun
Courtesy: Social Media

Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बेटे की मौत की घटना ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को झकझोर दिया है. इस दुखद घटना पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने की बात कही है.  

एक्टर ने वीडियो साझा कर किया मदद का एलान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्टर ने अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'हम इस दुखद घटना से बेहद दुखी हैं. हमारी पूरी टीम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. मैं 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता करना चाहता हूं' उन्होंने यह भी वादा किया कि वह व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलेंगे और उनकी हरसंभव मदद करेंगे.  

अल्लू अर्जुन ने वीडियो के साथ लिखा, 'संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बेहद दुखी हूं. इस कठिन समय में परिवार को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वे अकेले नहीं हैं. मैं उनके दर्द को कम करने के लिए हरसंभव सहायता करूंगा.'  

फिल्म मेकर का बयान

फिल्म मेकर ने भी आधिकारिक बयान जारी कर शोक व्यक्त किया और कहा कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे. दूसरी ओर, पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीसीपी अक्षांश यादव. ने बताया कि पुलिस जिम्मेदार लोगों की पहचान कर रही है. उन्होंने साफ किया कि घटना के दौरान पुलिस की ओर से कोई चूक नहीं हुई थी.  

बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ का जलवा  

हालांकि इस दुखद घटना के बीच, ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है. फिल्म ने पहले दिन 294 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी घरेलू ओपनर बन गई है.  

सुकुमार की डायरेक्टेड इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लाल चंदन तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है और सत्ता संघर्ष को दर्शाती है.  

फिल्म के पहले भाग में अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अल्लू अर्जुन इस बार भी फैंस का दिल जीत रहे हैं.