लगातार घट रहा Pushpa 2 का कलेक्शन, 51वें दिन इतने की हुई कमाई

Pushpa 2 Day 51 Box Office: पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों से ज्यादा समय से धमाल मचा रही है. यह तेलुगू मसाला एक्शन ड्रामा फिल्म, जिसने तीन साल बाद पुष्पा राज को पर्दे पर वापस लाया, अब अपने सिनेमाघरों के सफर को जल्द ही खत्म करने वाली है. 

Pushpa 2 Day 51 Box Office: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों से ज्यादा समय से धमाल मचा रही है. यह तेलुगू मसाला एक्शन ड्रामा फिल्म, जिसने तीन साल बाद पुष्पा राज को पर्दे पर वापस लाया, अब अपने सिनेमाघरों के सफर को जल्द ही खत्म करने वाली है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज का किरदार निभाया है, जो अपने चंदन की तस्करी के बिजनेस को चलाता है. रश्मिका मंदाना ने अपनी भूमिका श्रीवल्ली के रूप में फिर से निभाई है. 

पुष्पा 2 (हिंदी) ने अपनी 51वीं दिन की रिलीज पर 15 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म का सातवें सप्ताह का कलेक्शन 3.7 करोड़ रुपये रहा. अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कुल कमाई 737.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. अगर फिल्म को 2 करोड़ और मिल जाते हैं, तो यह फिल्म 740 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में सफल हो जाएगी, जो इसके सिनेमाघरों के आखिरी हफ्ते में हो सकता है.

51 दिनों में पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई:

  • पहले हफ्ते में: 389 करोड़ रुपये

  • दूसरे हफ्ते में: 178 करोड़ रुपये

  • तीसरे हफ्ते में: 94.75 करोड़ रुपये

  • चौथे हफ्ते में: 49.25 करोड़ रुपये

  • पांचवे हफ्ते में: 17.30 करोड़ रुपये

  • छठे हफ्ते में: 5.95 करोड़ रुपये

  • सातवें हफ्ते में: 3.55 करोड़ रुपये

  • आठवें शुक्रवार को: 15 लाख रुपये

कुल कमाई: 737.95 करोड़ रुपये (51 दिनों में)

पुष्पा 2 अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने स्काई फोर्स, रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम, और डाकू महाराज जैसी फिल्मों को भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है.